About Us

Sponsor

जन प्रतिनिधियों को इग्नोर न करें पदाधिकारी : मंत्री

बोकारो : 20 सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक बुधवार को प्रभारी मंत्री नीरा यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष हुई. इसमें 20 सूत्री सदस्यों ने मंत्री से शिकायत की कि उन्हें किसी योजना के शिलान्यास या बैठक में नहीं बुलाया जाता है. इसकी सूचना भी नहीं दी जाती है. मंत्री ने डीसी को इसका ध्यान रखने व अधीनस्थ पदाधिकारियों को निर्देश देने को कहा.
 
कहा : इसके लिए इंजीनियरिंग के कार्यपालक अभियंता की देखरेख में सेल का गठन किया जायेगा जो सूचना देगी. गोमिया विधायक प्रतिनिधि योगेंद्र महतो ने कहा : पीएचइडी मंत्री बोकारो जिला में आकर जिला के फंड से शिलान्यास व उद्घाटन कर रहे हैं. स्थानीय विधायक व सांसद को इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की. इस दौरान पांच सरकारी स्कूलों को बायोमीट्रिक मशीन भी दी गयी.
 
बैठक में सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, विधायक जगरनाथ महतो, विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, विधायक विरंची नारायण, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ,डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल,, जिप उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी के अलावे कई जिप सदस्य, सांसद, विधायक प्रतिनिधि व जिले के हर विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
 
किस आधार पर मिल रहा है फसल बीमा : गोमिया विधायक प्रतिनिधि योगेंद्र महतो व 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने फसल बीमा में गड़बड़ी का मामला उठाया. विधायक प्रतिनिधि व 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक ने कहा : कसमार प्रखंड के कुछ पंचायतों में फसल बीमा मिला है वहीं पास के गांव में कोई क्षति नहीं दिखाने के कारण बीमा नहीं मिला है. बीमा मिलने का आधार क्या है? क्या पास के गांवों में बारिश हुई है. डीसी ने सहकारिता कृषि पदाधिकारी को रिपोर्ट के साथ तलब किया.
 
शिक्षकों का समायोजन शीघ्र : बैठक में हाल में शिक्षकों का रैशनलाइजेशन में दूर दराज इलाके में शिक्षक व पारा शिक्षकों का समायोजन हुआ है. डुमरी विधायक व गोमिया विधायक के प्रतिनिधि ने कहा : कुछ शिक्षक व पारा शिक्षक को 50 से 60 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. खासकर शिक्षिकाओं को परेशानी है. इसे पुन: समायोजन किया जाये. डीसी ने डीइओ व डीएसइ को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. 

जैनामोड़ चैम्बर के लिए भूमि चिह्नित करें : बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने जैनामोड़ चैंबर के लिए भूमि चिह्नित करने की मांग की. चेंबर के अध्यक्ष संजय सिंह ने बेरमो एसडीओ प्रेम रंजन को स्थान पर भूमि का खाता नंबर आदि दिया. डीसी ने भूमि चिह्नित करने की कार्रवाई शीघ्र करने का निर्देश दिया.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();