About Us

Sponsor

डीएससी का निर्देश: 433 हड़ताली पारा शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयारी

जमशेदपुर: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये अधिकांश पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं संबंधित विद्यालय में योगदान कर चुके हैं. जबकि अभी भी 433 पारा शिक्षकों ने योगदान नहीं किया है. जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय से सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीइइओ) को हड़ताल पर अड़े पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं को चयनमुक्त करने का निर्देश दिया जा रहा है. साथ ही उनके स्थान पर विद्यालय प्रबंध समिति के सहयोग से नये पारा शिक्षकों की बहाली करने का निर्देश दिया जा रहा है.
 
1324 पारा शिक्षकों ने किया योगदान

जिले में 2290 पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं. इनमें से 1757 हड़ताल पर थे. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के  अल्टीमेटम के बाद 31 अक्तूबर तक 1324 हड़ताल से लौट कर संबंधित विद्यालयों में योगदान कर चुके हैं. जबकि 433 अब भी हड़ताल पर अड़े हुए हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीएसइ कम डीपीओ) बांके बिहारी सिंह ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय से पुन: हड़ताली शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इसके अलोक में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. इसके  लिए निर्देश जारी कर िदये गये है. 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();