खूंटी : जिला शिक्षा स्थापना समिति की 27 अक्टूबर को हुई बैठक में प्राथमिक
एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की प्रोन्नति सूची को जिला
शिक्षा अधीक्षक ने हस्ताक्षर कर अंतिम स्वीकृति के लिए उप विकास आयुक्त के
पास भेज दिया है। बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने यह
जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शिक्षकों को ग्रेड तीन, चार और छह में प्रोन्नति के साथ पदास्थापन करने वाला पहला जिला है। यह काम उपायुक्त के निर्देशन में हुआ है। ग्रेड चार में प्रोन्नति पाने शिक्षकों को कला, भाषा और विज्ञान के पद पर पदास्थपित करने का काम किया गया है। प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों का स्थानांतरण वैसे विद्यालयों हुआ है, जहां पद सृजित हैं। ग्रेड छह में जिन दो शिक्षकों को प्रोन्नति मिली है वे दोनों सेवानिवृत्त हो चुके हैं। प्रोन्नति मिलने से शिक्षकों के वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। शिक्षक पदास्थापन सूची देखने और लेने के लिए बड़ी संख्या में समाहरणालय में जमा थे।
उन्होंने बताया कि शिक्षकों को ग्रेड तीन, चार और छह में प्रोन्नति के साथ पदास्थापन करने वाला पहला जिला है। यह काम उपायुक्त के निर्देशन में हुआ है। ग्रेड चार में प्रोन्नति पाने शिक्षकों को कला, भाषा और विज्ञान के पद पर पदास्थपित करने का काम किया गया है। प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों का स्थानांतरण वैसे विद्यालयों हुआ है, जहां पद सृजित हैं। ग्रेड छह में जिन दो शिक्षकों को प्रोन्नति मिली है वे दोनों सेवानिवृत्त हो चुके हैं। प्रोन्नति मिलने से शिक्षकों के वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। शिक्षक पदास्थापन सूची देखने और लेने के लिए बड़ी संख्या में समाहरणालय में जमा थे।
No comments:
Post a Comment