About Us

Sponsor

आधा दर्जन शिक्षकों का तबादला, आदेश जारी

धनबाद/ मुख्य संवाददाता स्कूलों में राशि का गबन, शिक्षण कार्य में लापरवाही समेत अन्य कारणों से निलंबित शिक्षकों को निलंबन मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है। डीएसई विनीत कुमार ने आधा दर्जन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई किया है।
कई शिक्षकों का तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से टुंडी, तोपचांची व अन्य क्षेत्रों में हुआ तो कुछ का प्रतिनियोजन भी किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि मध्य विद्यालय आरक्षी केन्द्र नगरपालिका की प्रभारी प्रधानाध्यापक छायामयी भंडारी का तबादला मध्य विद्यालय कोटालअड्डा में, रंजन किशोर हांसदा उमिव निपनिया को मध्य विद्यालय चरक टुंडी तथा दो इंक्रीमेंट में कटौती, सुनील कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक मवि आरक्षी केन्द्र प्रावि दुमा पूर्वी टुंडी, गुंजीलाल महतो प्रावि जेनरा निरसा को प्रावि मुरलीडीह बंगाल कोल बाघमारा, रेखा कुमार सिन्हा डीएवी मवि टासरा को प्रावि नॉर्थ जियलगोड़ा में स्थानांतरित किया गया है। इनमें से कई स्कूल शिक्षक विहीन है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();