About Us

Sponsor

गिरिडीह : शिक्षकों के प्रतिनियोजन रद्द करने से स्टूडेंट्स में आक्रोश, स्कूल में जमकर किया हंगामा

देवरी (गिरिडीह) : देवरी प्रखंड के प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सांखो में प्रतिनियुक्त तीन शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द किए जाने के विरोध में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को विद्यालय में जमकर हंगामा किया. विद्यालय में पढ़ रही छात्रा निक्की कुमारी, महिमा कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, कलिका कुमारी, डोली
कुमारी, छोटी कुमारी, पूजा कुमारी, निशु कुमारी, वंदना कुमारी, अंशु कुमारी, छात्र सोनू कुमार राय, गुड्डू यादव, करण कुमार राय, गणेश कुमार राय, सप्पू कुमार राय, सुधीर कुमार, अमर पासवान, अजित कुमार, राजेश भैया, पिंटू कुमार, प्रदीप कुमार आदि का कहना था कि विद्यालय में कुल चार शिक्षक नियुक्त थे. जिसमें एक शिक्षक सुनील कुमार राय के प्रतिनियोजन को रद्द कर उनके मूल विद्यालय में भेज दिया गया. अब पुनः दो अन्य शिक्षक मंसूर अंसारी व राम सुशील तिवारी का प्रतियोजन रद्द कर दोनों को मूल विद्यालय में योगदान देने का आदेश निर्गत किया गया है.
  • रंजीत सिंह हत्याकांड : दो शूटर सहित चार संदिग्ध गिरफ्तार, कहा – रंगदारी के लिए हुई हत्या (देखें वीडियो)
  • जामताड़ा : झामुमो ने पूर्व विधायक सह भाजपा नेता के कनिष्ट पूत्र डॉ अभिषेक को दी श्रद्धांजली
मुखिया के घर का भी किया घेराव
तीन शिक्षकों का तबादला कर दिए जाने से विद्यालय में सिर्फ एक शिक्षक रह जाएंगे. छात्र-छात्राओं ने पूर्व से प्रतिनियोजित  शिक्षकों को पुनः विद्यालय प्रतिनियोजित करवाने की मांग की है. इधर विद्यालय में हंगामा के दौरान कुछ छात्र पंचायत के मुखिया राजेंद्र नारायण देव के घर पहुंचकर मुखिया का घेराव कर विद्यालय के शिक्षक को विद्यालय से दूसरे विद्यालय में भेजे जाने पर रोक लगवाने की मांग की. इस दौरान पंचायत के मुखिया छात्र-छात्राओं को समझा बुझाकर विद्यालय पहुंचे. विद्यालय में हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को समझा कर शांत करवाया. साथ ही विद्यालय में प्रतिनियोजित शिक्षक का प्रतियोजन पुनः उक्त विद्यालय में करवाने का आश्वासन दिया.



  • रांची : सड़कों पर लूटपाट करने वाले दो नाबालिग सहित सात युवक गिरफ्तार
  • विधायक संजीव सिंह की अर्जी मंजूर, 29 अगस्‍त तक स्‍वास्‍थ्‍य जांच कराकर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश
गिरिडीह के उपायुक्त व देवरी के बीडीओ को समस्या से अवगत करवाया गया

मुखिया ने बताया कि गिरिडीह के उपायुक्त एवं देवरी के बीडीओ को समस्या से अवगत करवाया है. इस संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामलाल मुर्मू ने बताया कि विद्यालय ने प्रतिनियोजित  शिक्षक सुनील कुमार राय का प्रतियोजन रद्द कर दिया गया. अब दो अन्य शिक्षक मंसूर अंसारी व राम सुशील तिवारी का प्रतियोजन रद्द कर दिया गया है. जिससे विद्यालय में सिर्फ मैं ही यानि एक शिक्षक रह गया है. वहीं विद्यालय में कुल 600 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. बच्चों की पठन-पाठन प्रभावित हो गयी है.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();