About Us

Sponsor

युक्तिकरण में गड़बड़ी को ले उपायुक्त को लिखा पत्र

कटकमसांडी : शिक्षकों के युक्तिकरण के तहत होने वाली शिक्षकों के स्थानांतरण में बरते जा रहे अनियमितता को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवकुमार राज ने उपायुक्त को पत्र लिखा है और मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि युक्तिकरण में उपायुक्त द्वारा भरपूर पारदर्शिता बरते जाने के बावजूद शिक्षा माफियाओं द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक की मिली भगत से अनियमितता बरते जाने की शिकायतें मिल रही हैं। पत्र में कहा गया है कि यूएमएस पेलावल ¨हदी के शिक्षक को बचाने के लिए यू-डाइस के आंकड़े में उलट-फेर तक कर दिया गया है, जिसकी जांच सक्षम पदाधिकारियों से विद्यालय के नामांकन पंजी, मध्याह्न भोजन पंजी व पोशाक वितरण पंजी (2017-18) से मिलान कर कराई जा सकती है। पत्र में यह भी कहा गया है कि एमएस उर्दू रोमी में दो पुरुष सरकारी शिक्षक एवं चार पुरूष पारा शिक्षक के रहते एक महिला पारा शिक्षिका अतिया परवीन का स्थानांतरण 25 से 30 किमी. दूर ढौठवा पंचायत के सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र में किया जाना कहां तक उचित है। वहीं दूसरी ओर एमएस झगरबांध (कटकमदाग) के शिक्षक व एमएस मायापुर (कटकमसांडी) के शिक्षक को बचाने के लिए यू-डाइस में आंकड़ों तक का हेर फेर किया गया है, जो जांच का विषय है। पत्र में जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवकुमार राज ने उपायुक्त से उपरोक्त तथ्यों का निष्पक्ष जांच कर युक्तिकरण में पारा शिक्षकों, खासकर महिला शिक्षकों को राहत पहुंचाने वाले आंकड़ों में उलट-फेर करने वाले दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();