राज्य के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में नियमित शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इन स्कूलों में करीब 3000 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। ये शिक्षक कस्तूरबा स्कूलों में नौंवी से 12वीं तक की छात्राओं को पढ़ाएंगे। हाई (नौवीं-दसवीं) और प्लस टू (11वीं-12वीं) के लिए 10-12 शिक्षकों की प्रति स्कूल नियुक्ति होगी। विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

वर्तमान में कस्तूरबा विद्यालयों में क्लास छह से आठ तक के लिए ही नियमित शिक्षक हैं, जबकि नौ से 12वीं तक के लिए कांट्रैक्ट पर शिक्षक बहाल हैं। कांट्रैक्ट पर बहाल शिक्षकों के सहारे ही यहां मैट्रिक व इंटर की पढ़ाई हो रही है। इस साल इंटर साइंस-कॉमर्स में कई कस्तूरबा स्कूलों का प्रदर्शन खराब रहा था, जिसके बाद यहां नियमित शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया। विभाग के प्रधान सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि सिर्फ कांट्रैक्ट के शिक्षकों के सहारे मैट्रिक व इंटरमीडिएट का रिजल्ट नहीं सुधारा जा सकता है। इसलिए नियमित शिक्षक भर्ती होंगे।
जिलों से मांगी गई रिक्तियां

राज्य के सभी जिलों से शिक्षकों के खाली पदों की रिक्तियां मांगी गयी है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक आकांक्षा रंजन ने क्लास छह से आठ तक के सभी नियमित शिक्षक, पारा शिक्षकों की रिक्तियां मांगी है। जिलों से इन स्कूलों में विज्ञान, कला और भाषा विषय की रिक्तियां देने को कहा गया है।
ऊर्जा विभाग भी 2000 कर्मचारियों की भर्ती की तैयारी में जुटा
ऊर्जा विभाग में करीब 2200 पदों पर भर्ती दिसंबर में शुरू किए जाने की संभावना है। इस भर्ती के लिए बीते 10 मई को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की थी। 24 लाख नए उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली देने के लिए काफी संख्या में जूनियर लाइनमैन, जूनियर अकाउंट क्लर्क, स्वीच बोर्ड ऑपरेटर, सहायक ऑपरेटर, कार्यालय सहायक, फिटर आदि पदों पर नियुक्ति की तैयारी की जा रही है।
सरकार करेगी 450 अभियंताओं की नियुक्ति
सूबे में 450 अभियंताओं की नियुक्ति की जाएगी। यह नियुक्ति पथ निर्माण, भवन और ग्रामीण विकास विभागों में की जाएगी। पथ निर्माण विभाग ने 200 कनीय अभियंता की नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) और 250 सहायक अभियंताओं की भर्ती के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को अधियाचना भेज दी है। पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रासबिहारी सिंह ने बताया कि नियुक्ति के बाद अभियंताओं को भवन निर्माण विभाग व ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थापित किया जाएगा। अवर अभियंता के लिए डिप्लोमा और सहायक अभियंता के लिए बीटेक की डिग्री जरूरी होगी। नियुक्ति नियमावली लागू होगी।
हर जिले में दो कंप्यूटर ऑपरेटर की होगी नियुक्ति
राज्य के जिलों में पथ निर्माण विभाग दो-दो कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती करेगा। संविदा पर भर्ती होने वाले इन कंप्यूटर ऑपरेटरों को 18 से 25 हजार रुपये महीना वेतन दिया जाएगा। पथ निर्माण विभाग के सचिव केके सोन ने भर्ती के लिए स्वीकृति दे दी है।
चालकों की भी भर्ती करेगा पथ निर्माण विभाग
राज्य में पथ निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंताओं को गाड़ी और ड्राइवर की सुविधा जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग ने इसपर अपनी सहमति दे दी है। इसके लिए ड्राइवरों की नियुक्ति की जाएगी। यह बहाली संविदा पर की जाएगी।