नए साल में एक हजार माध्यमिक शिक्षकों की होगी नियुक्ति : उपायुक्त - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 30 December 2018

नए साल में एक हजार माध्यमिक शिक्षकों की होगी नियुक्ति : उपायुक्त

संवाद सहयोगी, चाईबासा : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले 1702 रोगियों को लाभ दिया जा चुका है। इसके अलावा मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत 132 रोगियों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी जा चुकी है।
यह जानकारी सरकार के चार साल पूरे होने पर समाहरणालय में उपायुक्त अरवा राजकमल ने प्रेस से बात करते हुए दी। डीसी ने कहा कि चार साल में जिले ने काफी बड़ी उपलब्धि पाई है। विद्युत विभाग द्वारा अब तक कुल 1684 राजस्व ग्रामों में विद्युत कनेक्शन पहुंच चुका है। गांव के कई टोला में विद्युत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है जिसे 2019 में पूरा किया जाएगा। सौभाग्य योजना के तहत अब तक 37 हजार से अधिक परिवार को मुफ्त में बिजली आपूर्ति की जा रही है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत एक लाख 32 हजार परिवारो को लाभ दिया जा रहा है, जबकि बिरहोर के लिए डाकिया योजना के अंतर्गत 219 लाभुकों को प्रति माह 35 किलो अनाज वितरण किया जा रहा है। मनरेगा में चा लाख 90 हजार परिवार को रोजगार दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 13 हजार 402 आवास स्वीकृत किये गए हैं जिसमें नौ हजार 821 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं। डीसी ने कहा कि डीएमएफटी योजना के तहत जिला के प्रत्येक घर में पाईप लाइन से पानी का आपूर्ति की जा रही जिसका लाभ जल्द ही लोगों को मिलने लगेगा। जिला के हर विभाग में कर्मियों की कमी है लेकिन इस पर भी सरकार नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर रही है। जिसमें 52 राजस्व कर्मचारी, 322 फॉरेस्ट गार्ड एवं 300 सहायक पुलिस की नियुक्ति की गई है। जबकि शिक्षा विभाग में 1403 प्रारंभिक शिक्षक की नियुक्ति की गई है। जबकि 62 उच्च विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा एक हजार माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में है। हर सप्ताह पदाधिकारी फोन से करेंगे समस्या का समाधान


- उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि नये साल में जनता के समाधान के लिए कुछ नया शुरू किया जा रहा है, जिसमें हर सप्ताह दो घंटा जिला के एक पदाधिकारी फोन पर जनता की समस्या सुनेंगे। उसके बाद उनको चिन्हित कर समाधान भी किया जाएगा। जिसमें डीसी, डीडीसी, एडीसी, डीईओ, डीआरडीए डायरेक्टर, सिविल सर्जन, आपूर्ति विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग समेत जिला के सभी विभाग के पदाधिकारी शामिल होंगे। वहीं नए साल में चाईबासा मेडिकल कॉलेज का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग में डीएमएफटी से डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी की नियुक्ति बड़ी उपलब्धि रहेगी, जिससे स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सके। वहीं गुदड़ी प्रखंड का विकास के लिए कार्य भी बेहतर प्रयास रहेगा। गुदड़ी प्रखंड में सड़क, बिजली व एकलव्य विद्यालय खुलना बड़ी उपलब्धि है। डीसी ने कहा कि चार साल में कुपोषण के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया है। नए साल में इसे लक्ष्य लेकर कार्य किया जाएगा, जिससे पश्चिम ¨सहभूम जिला का भविष्य स्वास्थ्य रहे। कुपोषण नियंत्रण में अच्छा कार्य हो रहा है लेकिन इससे बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved