रांचीः साल 2018 में झारखंड के नाम कई उपलब्धियां दर्ज हुईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महत्वकांक्षी आयुष्मान योजना की शुरुआत झारखंड से की. वहीं दूसरी ओर कथित तौर पर भूख से मौत को लेकर सरकार पर सवाल खड़े हुए. पारा शिक्षकों सहित कई कर्मचारी संगठनों ने भी सरकार का मुखर होकर विरोध किया.
1. धनबाद के सिंदरी में 16 साल से बंद पड़े खाद कारखाने को एक बार फिर खोला जा रहा है. 25 मई को पीएम नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास किया. करीब 6,500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे कारखाने को 2020 तक शुरू करने का लक्ष्य है. इसके बन जाने से 5000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
2. 3 जून 2018 को झारखंड के गिरिडीह जिले में 58 साल की महिला की मौत कथित तौर पर भूख से हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक सावित्री देवी के घर तीन दिन से चूल्हा तक नहीं जला था. हालांकि सरकारी रिपोर्ट ने इसे खारिज कर दिया.
3. इसके ठीक दो दिन बाद 5 जून को चतरा में 45 साल की मीना मुसहर की कथित तौर पर भूख से मौत हो गई. बताया गया कि मीना ने 4 दिनों से कुछ भी नहीं खाया था. हालांकि प्रशासन की जांच रिपोर्ट में किसी भी मौत को भूख से मौत नहीं माना गया.
इसे भी पढ़ें: Glimpses of 2018: झारखंड में नक्सलियों की साल 2018 की 18 बड़ी खबरें
4. 10 दिन बाद 15 जून को रामगढ़ में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया और 40 साल के चिंतामन मल्हार की मौत हो गई. इसे भी प्रशासन ने भूख से मौत होने से इंकार कर दिया.
5. 15 जुलाई को हजारीबाग में एक ही परिवार के 6 लोगों ने खुदकुशी कर ली. शुरुआती जांच में कहा गया कि परिवार कर्ज के बोझ तले दबा था. इसके ठीक 2 हफ्ते बाद 30 जुलाई को रांची में कर्ज के बोझ से दबे एक ही परिवार के 7 लोगों ने खुदकुशी कर ली.
6. इधर, पाकुड़ में 17 जुलाई को राज्यसभा के पूर्व सदस्य स्वामी अग्निवेश की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. पिटाई करने वाले लोग ईसाई मिशनरी के दलाल स्वामी गो बैक के नारे लगा रहे थे. अग्निवेश लिट्टीपाड़ा में पहाड़िया हिल एसेंबली के दामिन दिवस समारोह में भाग लेने आए थे.
इसे भी पढ़ें: Glimpses of 2018: झारखंड में साल 2018 की 18 खौफनाक कहानियां
7. 23 सिंतबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने रांची में आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की शुरुआत की. इस स्कीम के तहत 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये का मेडिकल हेल्थ इंश्योरेंस दिया जा रहा है. अनुमान के मुताबिक इस स्कीम से 50 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा.
8. सितंबर महीने में ही झारखंड की 16 बेटियां मानव तस्करों के चंगुल से आजाद होकर रांची पहुंची. दिल्ली में इन बच्चियों से काम के नाम पर देह का धंधा कराया जाता था और मना करने पर प्रताड़िता किया जाता था. इस केस में प्रभा मुनि सहित बाकी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
9. सऊदी अरब में फंसे झारखंड के मजदूर 9 अक्टूबर को वापस लौट आए. प्रदेश के 41 मजदूरों को साल 2016 में सऊदी अरब की प्रतिष्ठित कंपनी में काम दिलाने का झांसा देकर भेजा गया था, लेकिन वहां किसी और कंपनी में काम पर लगा दिया गया. कई महीने भुगतान नहीं मिलने पर मजदूरों ने गुहार लगाई तो विदेश मंत्रालय ने उनकी वतन वापसी का इंतजाम करवाया.
इसे भी पढ़ें: Glimpses of 2018: झारखंड में साल 2018 की 18 बड़ी राजनीतिक खबरें
10. 27 अक्टूबर को झारखंड में कथित भूख से मौत का चौथा मामला सामने आया. गुमला के लुंगटू गांव में 75 साल की महिला की मौत हो गई. बुजुर्ग महिला को दो महीने से पीडीएस से खाद्यान्न नहीं मिला था. महिला घर में अकेली रहती थी.
11. 15 नवंबर 2018 को झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर हंगामा करने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने पारा शिक्षकों की बेरहमी से पिटाई कर दी और सैकड़ों शिक्षकों को जेल भेज दिया गया.
12. आंदोलन के दौरान कई पारा शिक्षकों की जान भी चली गई. 52 वर्षीय उज्ज्वल राय को प्रदर्शन के दौरान सिर में गंभीर चोट लगी थी. बाद में अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया. इसी तरह समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुइस मरांडी के आवास के सामने धरना दे रहे पारा शिक्षक कंचन कुमार दास की 16 दिसंबर की सुबह ठंड लगने से मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: सरकार की नजर में सबसे ज्यादा झारखंड में कृषि का विकास, फिर भी किसान हैं उदास
13. दुमका में स्थित मसानजोर डैम को लेकर बंगाल और झारखंड के बीच विवाद गहरा गया है. दोनों राज्यों के सत्ताधारी दल के नेताओं ने इस पर खूब बयानबाजी की. इसके बाद कोलकाता में मीटिंग के दौरान ममता बनर्जी और रघुवर दास के मुलाकात में बातचीत के जरिए इस मुद्दे को सुलझाने पर सहमति बनी.
14. गोड्डा में अडानी के पावर प्लांट का निर्माण चीन की कंपनी सेप्को-थ्री कराएगी. इस पर लगभग 9,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 910 एकड़ भूमि पर बन रहे पावर प्लांट से 1,600 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. इस प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर लगातार विवाद हो रहा है.
15. 19 दिसंबर को सरायकेला में पीएम मोदी के विजन के तहत मेक इन झारखंड को बढ़ावा देने के लिए आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस मौके पर 90 कंपनियों का शिलान्यास हुआ. इससे10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 20 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: रघुवर सरकार के 4 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने सीएम से की इस्तीफे की मांग, PC के दौरान गुल हुई बत्ती
16. 20 दिसंबर को साल के आखिरी में धनबाद के झरिया में कथित भूख से मौत का एक और मामला सामने आया. 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला मुनवा देवी की मौत हो गई. इस बार भी प्रशासन ने भूख को मौत की वजह बताने को खारिज कर दिया.
17. कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों का लोन माफ होने के बाद 21 दिसंबर को रघुवर सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया. प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत प्रति एकड़ 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. सीधे किसानों के खाते में राशि जमा करने से वे अपनी जरूरत के अनुसार बीज, खाद और किटनाशक खरीद सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: नए साल में बेटियों को मिलेगा तोहफा, जनवरी से शुरू होगी 'मुख्यमंत्री सुकन्या योजना'
18. राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सिमडेगा के कोलेबिरा में भी इसका असर दिखाई दिया. इस विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 16 साल बाद कांग्रेस की वापसी हुई. विक्सल कोंगाड़ी ने प्रबल दावेदार मानी जा रही मेनन एक्का को हरा दिया.
1. धनबाद के सिंदरी में 16 साल से बंद पड़े खाद कारखाने को एक बार फिर खोला जा रहा है. 25 मई को पीएम नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास किया. करीब 6,500 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे कारखाने को 2020 तक शुरू करने का लक्ष्य है. इसके बन जाने से 5000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा.
2. 3 जून 2018 को झारखंड के गिरिडीह जिले में 58 साल की महिला की मौत कथित तौर पर भूख से हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक सावित्री देवी के घर तीन दिन से चूल्हा तक नहीं जला था. हालांकि सरकारी रिपोर्ट ने इसे खारिज कर दिया.
3. इसके ठीक दो दिन बाद 5 जून को चतरा में 45 साल की मीना मुसहर की कथित तौर पर भूख से मौत हो गई. बताया गया कि मीना ने 4 दिनों से कुछ भी नहीं खाया था. हालांकि प्रशासन की जांच रिपोर्ट में किसी भी मौत को भूख से मौत नहीं माना गया.
इसे भी पढ़ें: Glimpses of 2018: झारखंड में नक्सलियों की साल 2018 की 18 बड़ी खबरें
4. 10 दिन बाद 15 जून को रामगढ़ में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया और 40 साल के चिंतामन मल्हार की मौत हो गई. इसे भी प्रशासन ने भूख से मौत होने से इंकार कर दिया.
5. 15 जुलाई को हजारीबाग में एक ही परिवार के 6 लोगों ने खुदकुशी कर ली. शुरुआती जांच में कहा गया कि परिवार कर्ज के बोझ तले दबा था. इसके ठीक 2 हफ्ते बाद 30 जुलाई को रांची में कर्ज के बोझ से दबे एक ही परिवार के 7 लोगों ने खुदकुशी कर ली.
6. इधर, पाकुड़ में 17 जुलाई को राज्यसभा के पूर्व सदस्य स्वामी अग्निवेश की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. पिटाई करने वाले लोग ईसाई मिशनरी के दलाल स्वामी गो बैक के नारे लगा रहे थे. अग्निवेश लिट्टीपाड़ा में पहाड़िया हिल एसेंबली के दामिन दिवस समारोह में भाग लेने आए थे.
इसे भी पढ़ें: Glimpses of 2018: झारखंड में साल 2018 की 18 खौफनाक कहानियां
7. 23 सिंतबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने रांची में आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की शुरुआत की. इस स्कीम के तहत 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये का मेडिकल हेल्थ इंश्योरेंस दिया जा रहा है. अनुमान के मुताबिक इस स्कीम से 50 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा.
8. सितंबर महीने में ही झारखंड की 16 बेटियां मानव तस्करों के चंगुल से आजाद होकर रांची पहुंची. दिल्ली में इन बच्चियों से काम के नाम पर देह का धंधा कराया जाता था और मना करने पर प्रताड़िता किया जाता था. इस केस में प्रभा मुनि सहित बाकी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
9. सऊदी अरब में फंसे झारखंड के मजदूर 9 अक्टूबर को वापस लौट आए. प्रदेश के 41 मजदूरों को साल 2016 में सऊदी अरब की प्रतिष्ठित कंपनी में काम दिलाने का झांसा देकर भेजा गया था, लेकिन वहां किसी और कंपनी में काम पर लगा दिया गया. कई महीने भुगतान नहीं मिलने पर मजदूरों ने गुहार लगाई तो विदेश मंत्रालय ने उनकी वतन वापसी का इंतजाम करवाया.
इसे भी पढ़ें: Glimpses of 2018: झारखंड में साल 2018 की 18 बड़ी राजनीतिक खबरें
10. 27 अक्टूबर को झारखंड में कथित भूख से मौत का चौथा मामला सामने आया. गुमला के लुंगटू गांव में 75 साल की महिला की मौत हो गई. बुजुर्ग महिला को दो महीने से पीडीएस से खाद्यान्न नहीं मिला था. महिला घर में अकेली रहती थी.
11. 15 नवंबर 2018 को झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर कार्यक्रम स्थल पर हंगामा करने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने पारा शिक्षकों की बेरहमी से पिटाई कर दी और सैकड़ों शिक्षकों को जेल भेज दिया गया.
12. आंदोलन के दौरान कई पारा शिक्षकों की जान भी चली गई. 52 वर्षीय उज्ज्वल राय को प्रदर्शन के दौरान सिर में गंभीर चोट लगी थी. बाद में अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उन्होंने दम तोड़ दिया. इसी तरह समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुइस मरांडी के आवास के सामने धरना दे रहे पारा शिक्षक कंचन कुमार दास की 16 दिसंबर की सुबह ठंड लगने से मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: सरकार की नजर में सबसे ज्यादा झारखंड में कृषि का विकास, फिर भी किसान हैं उदास
13. दुमका में स्थित मसानजोर डैम को लेकर बंगाल और झारखंड के बीच विवाद गहरा गया है. दोनों राज्यों के सत्ताधारी दल के नेताओं ने इस पर खूब बयानबाजी की. इसके बाद कोलकाता में मीटिंग के दौरान ममता बनर्जी और रघुवर दास के मुलाकात में बातचीत के जरिए इस मुद्दे को सुलझाने पर सहमति बनी.
14. गोड्डा में अडानी के पावर प्लांट का निर्माण चीन की कंपनी सेप्को-थ्री कराएगी. इस पर लगभग 9,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 910 एकड़ भूमि पर बन रहे पावर प्लांट से 1,600 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. इस प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर लगातार विवाद हो रहा है.
15. 19 दिसंबर को सरायकेला में पीएम मोदी के विजन के तहत मेक इन झारखंड को बढ़ावा देने के लिए आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस मौके पर 90 कंपनियों का शिलान्यास हुआ. इससे10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 20 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: रघुवर सरकार के 4 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने सीएम से की इस्तीफे की मांग, PC के दौरान गुल हुई बत्ती
16. 20 दिसंबर को साल के आखिरी में धनबाद के झरिया में कथित भूख से मौत का एक और मामला सामने आया. 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला मुनवा देवी की मौत हो गई. इस बार भी प्रशासन ने भूख को मौत की वजह बताने को खारिज कर दिया.
17. कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों का लोन माफ होने के बाद 21 दिसंबर को रघुवर सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया. प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत प्रति एकड़ 5 हजार रुपये दिए जाएंगे. सीधे किसानों के खाते में राशि जमा करने से वे अपनी जरूरत के अनुसार बीज, खाद और किटनाशक खरीद सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: नए साल में बेटियों को मिलेगा तोहफा, जनवरी से शुरू होगी 'मुख्यमंत्री सुकन्या योजना'
18. राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सिमडेगा के कोलेबिरा में भी इसका असर दिखाई दिया. इस विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 16 साल बाद कांग्रेस की वापसी हुई. विक्सल कोंगाड़ी ने प्रबल दावेदार मानी जा रही मेनन एक्का को हरा दिया.
No comments:
Post a Comment