झाविमो की सरकार बनी तो पारा शिक्षक होंगे स्थायी - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 30 December 2018

झाविमो की सरकार बनी तो पारा शिक्षक होंगे स्थायी

मांडू : आगामी विधानसभा चुनाव में झाविमो की सरकार बनी,तो प्राथमिकता के आधार पर राज्य के सभी पारा शिक्षकों को सर्वप्रथम स्थायी किया जाएगा। यह बातें राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को मांडू में पत्रकारों से कही।
उन्होंने कहा कि समान काम का समान वेतन मिलना पारा शिक्षकों का मौलिक अधिकार है। परंतु रघुवर सरकार के दमनात्मक नीति के कारण आज पारा शिक्षकों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। कहा कि पारा शिक्षकों के हक व अधिकार को लेकर सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाया गया है। उन्होंने हर हाल में पारा शिक्षकों को अधिकार मिलना वाजिब बताया। झाविमो सुप्रीमो शनिवार को रांची से सरिया जाने के क्रम में पार्टी के जिला सचिव दीपक कुमार के आवास में करीब एक घंटा रूके थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं संग मांडू विधानसभा चुनाव के साथ साथ रामगढ़ जिला के संगठन पर विचार-विमर्श किया। मौके पर दीनबंधु गुप्ता, सुनील कुमार, जीतेंद्र कुमार, दीपनारायण गुप्ता, संदीप गुप्ता, दिलीप गुप्ता, भोला गुप्ता, मो. नईम, मो. फईम, धर्मवीर गुप्ता, धनेश्वर साव, भुवनेश्वर साव, दिवाकर गुप्ता, रंजीत कुमार, हीरालाल साव, पूजा देवी, रानी देवी आदि मौजूद थे।

पारा शिक्षकों से हुए रूबरू

झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल के मांडू में रूकने की खबर जैसे ही पारा शिक्षकों को मिली। वे तुरंत जिला सचिव दीपक कुमार के आवास पर पहुंच गये। इस दौरान सभी पारा शिक्षक बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर अपनी पीड़ा से अवगत कराया। शिक्षकों की व्यथा सुनकर बाबूलाल ने पार्टी के बैनर तले षिक्षकों की मांगो को लेकर सरकार के साथ लड़ाई जारी बताया।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved