मांग 29 अप्रैल तक पूरा नहीं होने पर कॉपियों का मूल्यांकन बंद करने की चेतावनी
झुमरीतिलैया : झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी दो घंटे का
कॉपी मूल्यांकन करने से बहिष्कार शुक्रवार को किया गया. सीएच+2 उच्च
विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांच की जा रही है. इसमें जिले के
लगभग 100 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं. माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला
अध्यक्ष कार्तिक प्रसाद तिवारी तथा सचिव परेश गोरई ने बताया कि 12 से 26
अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य की तिथि निर्धारित थी. यहां 79 हजार कॉपियों का
मूल्यांकन होना है, जिसकी संभावना छह मई तक होने की है.
उन्होंने बताया कि शिक्षक का ठहराव भत्ता जो बाहर से आ रहें हैं
उन्हें 500 रुपये और लोकल शिक्षकों को 250 रुपये देने की मांग के अलावा
सीबीएसइ के तर्ज पर मैट्रिक में 12 रुपये के बजाय 20 रुपये तथा इंटर के लिए
16 के बजाय 25 रुपये करने की मांग की है. इसी उद्देश्य को लेकर 27 अप्रैल
को काला बिल्ला लगा कर कॉपी का मूल्यांकन किया गया. वहीं कहा गया कि मांग
29 अप्रैल तक पूरा नहीं होने पर कॉपियों का मूल्यांकन करना बंद कर दिया
जायेगा.
मौके पर शिक्षक अशोक कुमार पांडेय, राम दुलार यादव, उपेंद्र प्रसाद,
राम प्रसाद महतो रमन, नारायण गोप, वीरेंद्र प्रसाद, बीरेंद्र तिवारी, सुनील
सिन्हा, सहदेव यादव, उसेस्वर झा, बचुलाल पांडेय, सय्यद परवेज अख्तर, कृष्ण
कांत तिवारी, सुखदेव, प्रमोद कुमार, नूतन सिन्हा, कल्याणी सरकार,
स्वर्णलता, विनीता मंडल, सरिता कुमारी आदि मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment