About Us

Sponsor

मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों ने किया कार्य बहिष्कार

एजुकेशनरिपोर्टर | धनबाद मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2017 की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन के पारिश्रमिक एवं ठहराव भत्ता दर में वृद्धि करने के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धनबाद के सभी मूल्यांकन केन्द्रों में विभिन्न शिक्षक संगठनों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दिन के 11 बजे से 1 बजे तक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। इस समयावधि में सभी परीक्षक अपने-अपने मूल्यांकन कक्ष से बाहर आकर विरोध दर्ज किया।
अभया सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय, धनबाद प्राण जीवन एकेडमी, उच्च विद्यालय ,धनबाद एवं एसएसएलएनटी प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय धनबाद केंद्र में सामूहिक रूप से मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। पारिश्रमिक एवं ठहराव भत्ता में वृद्धि करने के लिए अगले चरण की रणनीति तैयार की गई। मूल्यांकन कार्य में लगे अभी कर्मियों के मानदेय में वृद्धि करने की मांग झारखंड अधिविद परिषद से की जा रही है। कार्यक्रम में झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव जय होरो, उपाध्यक्ष गौतम सहाय, कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार मण्डल, रश्मि सिंह ,अल्पसंख्यक माध्यमिक शिक्षक संघ के मिथिलेश कर्ण, अखंड प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव वीरेंद्र प्रताप सिंह, आनंद सिंह ,राजेंद्र कुमार, गणेश कुमार, पीयूष दास, पीटर लकड़ा एवं अन्य उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();