About Us

Sponsor

परीक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया

झारखंड एकेडमिक काउंसिल शिक्षक विरोधी कार्य कर रहा है
मेदिनीनगर : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत परीक्षकों ने शुक्रवार को कॉपी मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया. मैट्रिक व इंटर की कॉपी मूल्यांकन के लिए बनाये गये केंद्र ब्राह्मण उवि, गणेश उवि, केजी स्कूल में परीक्षक पहुंचे, लेकिन मूल्यांकन का कार्य नहीं किया. मालूम हो कि परीक्षकों का ठहराव भत्ता, पारिश्रमिक भत्ता, जलपान व लोकल भत्ता में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर परीक्षक चरणबद्ध आंदोलन चला रहे हैं. 
 
इस आंदोलन में झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा इंटर महासंघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, स्थापना अनुमति प्राप्त उवि शिक्षक संघ, स्तरोन्नत उवि शिक्षक संघ, परियोजना उवि शिक्षक संघ, प्लस टू शिक्षक संघ के सदस्य शामिल है. सभी मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों ने प्रदर्शन किया और अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. कहा कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल शिक्षक विरोधी कार्य कर रही है. 
 
प्रतिवर्ष फीस में बढ़ोतरी की जाती है. लेकिन 2010 से अब तक मूल्यांकन मानदेय में वृद्धि नहीं की गयी है. विवश होकर वे लोग चरणबद्ध आंदोलन चला रहे है. यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो जैक कार्यालय का घेराव किया जायेगा. मौके पर अरविंद सिंह, अमरेश कुमार, सतीश दुबे, सुरेंद्र पांडेय, शिशिर झा, रामप्रवेश सिंह, अशोक पाठक, प्रियरंजन पाठक, डॉ यशवंत राय, बलवंत, अश्विनी कुमार मिश्रा, नूरुलहक, अखिलेश सिन्हा, रवींद्रनाथ पाठक, अशोक अग्रवाल, प्रेमनाथ, अश्विनी सिन्हा आदि मौजूद थे.

 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();