रामरुद्र उच्च विद्यालय में चल रहा 12वीं साइंस की कॉपियों का मूल्यांकन
रिजल्ट में देरी होने से नहीं मिल पाएगा मनमाफिक संस्थान में एडमिशन
सिटीरिपोर्टर | बोकारो रामरुद्रउच्च विद्यालय में चल रही 12वीं साइंस की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार से ठप हो गया है। यहां नियुक्त सभी शिक्षक मूल्यांकन कार्य छोड़ कर हड़ताल पर चले गए हैं। इनका ये आंदोलन झारखंड राज्य वित्तरहित इंटरमीडिएट शिक्षक संघ, रांची के तत्वावधान में शुरु हुआ है।
इनका कहना है कि जब तक इनकी मांगें नहीं मानी जाती ये मूल्यांकन कार्य छोड़ कर इसी तरह धरना पर डटे रहेंगे। ऐसे में शिक्षकों की मांग छात्रों के लिए महंगी साबित हो सकती है। अगर किसी कारणवश परीक्षा के परिणाम में देरी होती है तो कई छात्रों को उनके मनमाफिक संस्थान में दाखिला नहीं मिल पाएगा। इस संबंध में पूछने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह जैक का मामला है और जैक को इससे अवगत करा दिया है।
क्याहै इनकी मांगें
संगठनके अध्यक्ष मंडल के सदस्य बोकारो जिला के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जैक की ओर से लगातार भेदभाव किया जा रहा है। ठीक उसी काम के लिए सीबीएसई इससे दोगुना पैसा देता है जो जैक देता है। आंदोलनरत शिक्षकों की मांग है कि जैक के परीक्षकों को भी सीबीएसई के अनुरूप पारिश्रमिक और अन्य भत्ते मिलें। इसके हिसाब से कॉपी जांच के लिए 16 के बजाए 20 रुपए, ठहराव भत्ता के रूप में 250 की जगह 750, रिफ्रेशमेंट के बदले 70 की जगह 300 रुपए मिले।
ये शिक्षक हैं शामिल
आंदोलनमें मुख्य रूप से संजय सिंह, उपेंद्र सिंह, अवध किशोर सिंह, एनके सिंह, शिवनाथ प्रसाद सिंह, आलोक सिंह, शकील खान, गुंजिता सिन्हा, पूजा पांडे, वीणा सिन्हा, संगीता श्रीवास्तव त्रिवेणी आदि शामिल हैं।
पांच तक टल सकता है कॉपी मूल्यांकन कार्य
रामरुद्रउच्च विद्यालय में बोकारो जिले के अलग-अलग महाविद्यालयों प्लस टू उच्च विद्यालयों के कुल 110 शिक्षक कॉपी का मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं। इसमें मुख्य एग्जामिनर 20 और को-एग्जामिनर एक दिन में 40 कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे हैं।
रामरुद्र उच्च विद्यालय में विरोध जताते शिक्षक।
भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन
बोकारो| बोकारोके चास स्थित रामरुद्र उच्च विद्यालय में इंटर परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन-कार्य शुक्रवार से शिक्षकों ने बंद कर दिया। सीबीएसई पैटर्न के आधार पर ही मूल्यांकन-कार्य के एवज में सुविधाएं देने की मांग को लेकर शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़ा है। गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक विरोध के बाद शुक्रवार से उन्होंने कापियों के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार अनिश्चितकाल के लिये ठप कर दिया है। झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के आह्वान पर यहां रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय में अध्यक्ष मंडल सदस्य सह जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आंदोलन किया जा रहा है। बहिष्कार-कार्य का असर पूछे जाने पर कुमार ने बताया कि इससे परीक्षा के परिणाम पर भारी असर पड़ेगा। बोकारो जिले की लगभग 50 हजार इंटर विज्ञान संकाय की कापियों का मूल्यांकन रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय में किया जाना है। परंतु सरकार की अनदेखी के कारण यह कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक मूल्यांकन संबंधी सुविधाओं में प्रावधान के अनुसार समानता नहीं दी जाती, यह आंदोलन चलता रहेगा। उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिये सीबीएसई और जैक (झारखंड एकेडमिक काउसिंल) के समान प्रावधान रखे गये हैं, परंतु ऐसा हो नहीं रहा। काफी भेदभाव हो रहा है।
रिजल्ट में देरी होने से नहीं मिल पाएगा मनमाफिक संस्थान में एडमिशन
सिटीरिपोर्टर | बोकारो रामरुद्रउच्च विद्यालय में चल रही 12वीं साइंस की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार से ठप हो गया है। यहां नियुक्त सभी शिक्षक मूल्यांकन कार्य छोड़ कर हड़ताल पर चले गए हैं। इनका ये आंदोलन झारखंड राज्य वित्तरहित इंटरमीडिएट शिक्षक संघ, रांची के तत्वावधान में शुरु हुआ है।
इनका कहना है कि जब तक इनकी मांगें नहीं मानी जाती ये मूल्यांकन कार्य छोड़ कर इसी तरह धरना पर डटे रहेंगे। ऐसे में शिक्षकों की मांग छात्रों के लिए महंगी साबित हो सकती है। अगर किसी कारणवश परीक्षा के परिणाम में देरी होती है तो कई छात्रों को उनके मनमाफिक संस्थान में दाखिला नहीं मिल पाएगा। इस संबंध में पूछने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह जैक का मामला है और जैक को इससे अवगत करा दिया है।
क्याहै इनकी मांगें
संगठनके अध्यक्ष मंडल के सदस्य बोकारो जिला के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जैक की ओर से लगातार भेदभाव किया जा रहा है। ठीक उसी काम के लिए सीबीएसई इससे दोगुना पैसा देता है जो जैक देता है। आंदोलनरत शिक्षकों की मांग है कि जैक के परीक्षकों को भी सीबीएसई के अनुरूप पारिश्रमिक और अन्य भत्ते मिलें। इसके हिसाब से कॉपी जांच के लिए 16 के बजाए 20 रुपए, ठहराव भत्ता के रूप में 250 की जगह 750, रिफ्रेशमेंट के बदले 70 की जगह 300 रुपए मिले।
ये शिक्षक हैं शामिल
आंदोलनमें मुख्य रूप से संजय सिंह, उपेंद्र सिंह, अवध किशोर सिंह, एनके सिंह, शिवनाथ प्रसाद सिंह, आलोक सिंह, शकील खान, गुंजिता सिन्हा, पूजा पांडे, वीणा सिन्हा, संगीता श्रीवास्तव त्रिवेणी आदि शामिल हैं।
पांच तक टल सकता है कॉपी मूल्यांकन कार्य
रामरुद्रउच्च विद्यालय में बोकारो जिले के अलग-अलग महाविद्यालयों प्लस टू उच्च विद्यालयों के कुल 110 शिक्षक कॉपी का मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं। इसमें मुख्य एग्जामिनर 20 और को-एग्जामिनर एक दिन में 40 कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे हैं।
रामरुद्र उच्च विद्यालय में विरोध जताते शिक्षक।
भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन
बोकारो| बोकारोके चास स्थित रामरुद्र उच्च विद्यालय में इंटर परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन-कार्य शुक्रवार से शिक्षकों ने बंद कर दिया। सीबीएसई पैटर्न के आधार पर ही मूल्यांकन-कार्य के एवज में सुविधाएं देने की मांग को लेकर शिक्षकों का आक्रोश फूट पड़ा है। गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक विरोध के बाद शुक्रवार से उन्होंने कापियों के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार अनिश्चितकाल के लिये ठप कर दिया है। झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के आह्वान पर यहां रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय में अध्यक्ष मंडल सदस्य सह जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में आंदोलन किया जा रहा है। बहिष्कार-कार्य का असर पूछे जाने पर कुमार ने बताया कि इससे परीक्षा के परिणाम पर भारी असर पड़ेगा। बोकारो जिले की लगभग 50 हजार इंटर विज्ञान संकाय की कापियों का मूल्यांकन रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय में किया जाना है। परंतु सरकार की अनदेखी के कारण यह कार्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक मूल्यांकन संबंधी सुविधाओं में प्रावधान के अनुसार समानता नहीं दी जाती, यह आंदोलन चलता रहेगा। उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिये सीबीएसई और जैक (झारखंड एकेडमिक काउसिंल) के समान प्रावधान रखे गये हैं, परंतु ऐसा हो नहीं रहा। काफी भेदभाव हो रहा है।
No comments:
Post a Comment