About Us

Sponsor

कार्य बहिष्कार कर शिक्षक गए हड़ताल पर

गढ़वा : माध्यमिक परीक्षा 2017 का कॉपी जांच कर रहे शिक्षकों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। शिक्षकों ने सीबीएसई के तर्ज पर कॉपी जांच के साथ- साथ भत्ता दिए जाने की मांग कर रहे थे। संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि सीबीएसई द्वारा प्रति कॉपी जांच पर संबंधित शिक्षक को 25 रूपये का भुगतान किया जाता है।
जबकि जैक द्वारा हमलोगों को प्रति कॉपी 12 रूपये ही भुगतान किया जा रहा है। जबकि ठहराव भत्ता में भी जैक व सीबीएसई द्वारा दी जा रही राशि में काफी अंतर है। सीबीएसई ठहराव भत्ता 900 रूपये का भुगतान कर रही है। वही जैक द्वारा हमलोगों को मात्र 200 रूपये ठहराव भत्ता का भुगतान किया जा रहा है। जबकि सीबीएसई स्थानीय ठहराव भत्ता 750 रूपये का भुगतान कर रही है। वहीं जैक द्वारा मात्र 100 रूपये ही दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमलोगों की मांग पूरा नहीं होता है तो जैक का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन कार्य को बहिष्कार कर रहे हैं। जब तक हमलोगों की मांग पूरा नहीं होगा तब तक कार्य पर नहीं लौटेंगे। उक्त लोगों ने कहा कि मूल्यांकन कार्य में 121 शिक्षक कार्य कर रहे थे सभी लोग अपनी मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये। हड़ताल पर जाने वाले में मनोज कुमार चौधरी, आलोक कुमार, नागेन्द्र पांडेय, विशेश्वर महतो, सरोज ¨सह, कृष्ण बिहारी सिन्हा, शिवपूजन तिवारी, पवन कुमार तिवारी, जय नारायण चौबे, ब्रजेश कुमार तिवारी, विश्व विजय ¨सह, अजय सेठ, इकबाल अंसारी, ध्रुव कुमार झा आदि का नाम शामिल है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();