About Us

Sponsor

शिक्षक की छुट्टी दो माह की, अनुपस्थित चार माह से

भरनो : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विनीता देवी ने गुरुवार को अपनी टीम के साथ भरनो का दौरा किया। टीम ने भरनो कस्तूरबा गांधी विद्यालय, मठ तुरिअम्बा स्कूल एवं दो आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।

आयोग की टीम ने पहले मठतुरिअम्बा स्कूल पहुंचा। जहां विद्यालय के सचिव नरेंद्र एक्का गायब पाए गए। वहीं शिक्षिका माधुरी कच्छप बिना छुट्टी अनुपस्थित थी। बच्चों के लिए बन रहे मध्याह्न भोजन बिल्कुल घटिया था। दाल के नाम पर हल्दी रंग का पानी था। भरनो में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की कौन पूछे यहां तो सीडीपीओ कार्यालय से सबसे नजदीक का आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया। वहीं कस्तूरबा विद्यालय के निरीक्षण में बाथरूम में सफाई का अभाव था। उन्होंने प्रभारी वार्डेन अनीता कुमारी को फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार करने को कहा गया। साथ ही उन्होंने छात्राओ को क्लास में पोक्सो एक्ट,बाल विवाह अधिनियम की जानकारी दी।
उन्होंने छात्राओं को चाइल्ड लाइन का नंबर दिया और कहा की कोई भी आपके साथ शोषण करने की कोशिश करे तो 1098 नंबर पर फोन कर शिकायत करें। उन्होंने छात्राओं को अपना पर्सनल नंबर भी दिया । विद्यालय की छात्राओं ने कहा की स्कूल परिसर में खेल मैदान नहीं है। खेलने के लिए परेशानी होती है। सोशल साइन्स और संस्कृत विषय का शिक्षक नही है, जिस कारण इस विषयों की पढ़ाई नही होती है। निरीक्षण के बाद उन्होंने प्रभारी वार्डेन अनीता कुमारी को फटकार लगाते हुए कहा की छात्राओं के भोजन की गुणवत्ता पर सुधार करें। कहा की कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों के अधिकार का हनन हो रहा है। यहां की वार्डेन शोभा माधुरी ¨मज चार महीने से छूटी पर है,जबकि उन्होंने दो महीनों का मेडिकल लीव ली है। भरनो के आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति काफी ़खराब है। जब मुख्यालय स्थित केन्द्रों में ताला लटका है तो दूर गांवो के केन्द्रों का क्या हाल होगा। इसके अलावा सरकारी स्कूलो में भी एमडीएम की गुणवत्ता सही नहीं है, मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं मिलता है,शिक्षक भी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं ।आयोग की सदस्य विनीता देवी ने जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा छह दिन पूर्व ही लिखित रूप से जिला व प्रखंड को भरनो आने की सुचना दी जा चूकी थी, परंतु जिला और प्रखंड से कोई पदाधिकारी भरनो नहीं पहुंचा और न ही सुरक्षा प्रदान किया गया।

टीम में उनके साथ सलाहकार विकास कुमार, सुनीता देवी, सहित बीआरपी समीम एजाज,शेखर अधिकारी, रंजीत कुमार उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();