दुमका : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मंत्री डॉ. लुईस
मरांडी के आवास पर शनिवार को चौदहवें दिन भी धरना जारी रहा। धरना को
संबोधित करते जिला संयोजक हरेकृष्ण ¨सह ने बताया कि जनाक्रोश रैली
अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
अब यह रैली 10 दिसंबर को की जाएगी। जिला कमेटी सभी प्रखंड के पारा शिक्षकों से आग्रह करती हैं कि भारी संख्या में धरनास्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य कमेटी के अगुवा साथियों को कई धाराओं में फंसाकर रखा है। जिसके कारण अगुआ साथियों की अभी तक जमानत नहीं हो सकी है। मीडिया प्रभारी धर्मेद्र राय ने बताया कि सरकार अपनी तानाशाही रवैया छोड़े और अगुआ साथियों को रिहा करें तभी बात की जाएगी। पारा शिक्षक विद्यालय जाने के लिए व्याकुल हैं। सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार करें। धरना में जिला कमेटी से अनूप दा, अब्दुल रकीब, विकास ठाकुर, दुर्गाचरण पाल, मनोज कुमार साह, राजीव पंजियारा, मुकेश राय, राजीव सोरेन, सुखदेव ठाकुर, सुरेंद्र भंडारी, अंजनी यादव, सुष्मिता सोरेन, सबादी किस्कु, मधुमंगल नाग, रोहित कुमार मंडल, मनोज साह, अमित कुमार, बर्मानंद सोरेन, सीता मरांडी आदि पारा शिक्षक उपस्थित थे।
अब यह रैली 10 दिसंबर को की जाएगी। जिला कमेटी सभी प्रखंड के पारा शिक्षकों से आग्रह करती हैं कि भारी संख्या में धरनास्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य कमेटी के अगुवा साथियों को कई धाराओं में फंसाकर रखा है। जिसके कारण अगुआ साथियों की अभी तक जमानत नहीं हो सकी है। मीडिया प्रभारी धर्मेद्र राय ने बताया कि सरकार अपनी तानाशाही रवैया छोड़े और अगुआ साथियों को रिहा करें तभी बात की जाएगी। पारा शिक्षक विद्यालय जाने के लिए व्याकुल हैं। सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार करें। धरना में जिला कमेटी से अनूप दा, अब्दुल रकीब, विकास ठाकुर, दुर्गाचरण पाल, मनोज कुमार साह, राजीव पंजियारा, मुकेश राय, राजीव सोरेन, सुखदेव ठाकुर, सुरेंद्र भंडारी, अंजनी यादव, सुष्मिता सोरेन, सबादी किस्कु, मधुमंगल नाग, रोहित कुमार मंडल, मनोज साह, अमित कुमार, बर्मानंद सोरेन, सीता मरांडी आदि पारा शिक्षक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment