पारा शिक्षकों की मांग असंवैधानिक नहीं : विधायक - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 9 December 2018

पारा शिक्षकों की मांग असंवैधानिक नहीं : विधायक

संवाद सहयोगी, घाटशिला : सरकार व ईश्वर से कामना करते है की पारा शिक्षकों का आंदोलन सफल हो। प्रदेश के पारा शिक्षकों ने छोटे से मानदेय में काम शुरू किया। समान काम, समान वेतन को कोई ठुकरा नहीं सकता। सर्वोच्च न्यायालय भी यही कहता है। उक्त बाते गुरुवार को घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू ने पारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कही।
गुरुवार को जिले के विभिन्न प्रखंड से एकीकृत पारा शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू के कार्यालय को घेरने पहुंचे थे। हजारों की संख्या में पहुंचे पारा शिक्षकों ने कई घंटों तक विधायक के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। विरोध के बाद विधायक लक्ष्मण टुडू अपने कार्यालय से बाहर निकले और शिक्षकों को संबोधित किया। विधायक ने अपने संबोधन में सरकार के नीति को कठघरे में खड़ा किया। विधायक ने स्पष्ट कहा कि वे पारा शिक्षकों के मांगों को तहे दिल से समर्थन करते। इस मामले पर बहुत जल्द सत्ता पक्ष के तमाम विधायक बैठने जा रहे हैं। आपको समान काम के बदले समान वेतन मिलना चाहिए। आपके मांगों पर सत्ता पक्ष के विधायक एकजुट हो रहे। हमलोग मिलकर सीएम से बात करेंगे। आखिर पारा शिक्षक के मांगों को पूरा किया जा सकता है या नहीं। अगर नहीं किया जा सकता तो क्यों। क्या सरकार के पास पैसे का अभाव हैं या कोई अन्य बाधाएं हैं। इन तमाम चीजों का समाधान बैठकर ही किया जा सकता हैं। कहा कि मुख्यमंत्री रघुबर दास पहले एक विधायक हैं, हमलोग मिलकर ही ना मुख्यमंत्री बनाएं हैं। विधायक होने के नाते शिक्षक भी हमारी जनता हैं। इसलिए इनके मांगों को भी हमें ध्यान देना चाहिए। सरकार को पहले ध्यान देना चाहिए जनता को क्या चाहिए। सरकार आता जाता हैं, लेकिन हमें निर्णय जनहित में ही लेना चाहिए। पारा शिक्षकों के मांगों पर तत्पर हूं, विश्वास दिलाता हूं की आपके समस्या का रिजल्ट आएगा। आपकी मांग असंवैधानिक नहीं हैं। बसर्ते आपको चट्टानी एकता बनाए रखना चाहिए। इससे पूर्व जिला के विभिन्न प्रखंड से आए पारा शिक्षक ने बाइक रैली के माध्यम से घाटशिला पहुंचे थे। विधायक कार्यालय के बाहर रघुवर दास मुर्दाबाद, पारा शिक्षक जिंदाबाद, विधायक हाय-हाय के नारे लगाए लगा रहे थे। मौके पर बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष दिनेश साव, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, भाजयुमो जिला महामंत्री संजय तिवारी, तुषार दत्ता समेत कई भाजपाई मौजूद रहे। वहीं पारा शिक्षक के अनुमंडल अध्यक्ष हिमांशु महतो, खगेंद्र नाथ भकत, मृत्युंजय गोप, रायसेन टुडू, पटमदा से तापस हलदार, बोड़ाम के अध्यक्ष ललित हांसदा, कोल्हान के उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष गो¨वद गोप, पूर्ण हांसदा, अनुप दास, अविनाश कुमार, खिरोद ¨सह, चित्तरंजन महतो, मोहन दास समेत कई पारा शिक्षक व शिक्षिकाए घेराव कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

--------
विधायक ने पारा शिक्षकों के लिए की खिचड़ी की व्यवस्था

विधायक कार्यालय घेरने पहुंचे पारा शिक्षकों को संबोधित करते हुए घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू ने उनके अंदर नई उर्जा का संचार किया। उनके आंदोलन को जायज बताते हुए उनके मांगों का पूर्ण रूप से समर्थन दिया। इससे पारा शिक्षक संघ के हौंसले बुलंद हुए। हालांकि विधायक कार्यालय घेरने पहुंचे पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं घंटों धूप में कार्यालय के बाहर बैठकर अपना प्रदर्शन करते रहे। विधायक ने सभी पारा शिक्षकों के दोपहर के भोजन के लिए खिचड़ी की व्यवस्था की हैं। 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved