पाकुड़: सेवा स्थायी और समान काम समान वेतन देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालिन हड़ताल कर रहे पारा शिक्षको के एक दिवसीय सम्मेलन में झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक ने जमकर राजनीति की. पार्टी ने कहा कि सात हजार रूपये में पारा शिक्षकों को रघुवर सरकार नचवाना चाहती है.
जिला मुख्यालय के गोकुलपुर आम बगीचा में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने अनुबंध पर बहाल कर्मियों, शिक्षक संघ के प्रतिनिधि, मुखिया, सहिया, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि एक दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे. सम्मेलन की सूचना मिलने पर झामुमो विधायक साइमन मरांडी उन्हे समर्थन देने के लिए पहुंचे.
ये भी पढ़ें- चेंबर ने बढ़ती चोरी की घटनाओं और ट्रैफिक समस्या पर जताई चिंता, पुलिस के आलाधिकारियों को दिए सुझाव
सम्मेलन में विधायक मरांडी ने जमकर राजनीति की. अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि अच्छे लोगों की सराहना करे और बुरे का मुर्दाबाद. वे इतने पर ही नहीं रूके. अपने भाषण के दौरान मरांडी ने मुख्यमंत्री को पागल हाथी करार देते हुए कहा कि इस सरकार के शासनकाल में किसी का भला नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों ने जो आंदोलन चालु किया है, वे जबतक मांगे पूरी नहीं हो जाती चैन से नहीं बैठे.
ये भी पढ़ें- रांची में सीमेंट व्यवसाई के घर 8 लाख की लूटपाट, मां-बेटी को बनाया बंधक
हाल में ही कृषि मंत्री रणधीर सिंह द्वारा चुम्बन प्रतियोगिता को लेकर उन्हे जेल भेजने के दिये गये बयान पर विधायक मरांडी ने कहा कि रघुवर सरकार में मुर्खो को मंत्री बना दिया गया है. जिन्हे कानुन और दफा की जानकारी तक नही है. झामुमो विधायक ने कहा कि ऐसे लोगो से बच के रहे हमारी सरकार आने वाली है और खोज खोज इन लोगो को जेल भेजवायेंगे.
No comments:
Post a Comment