About Us

Sponsor

Jharkhand Teacher Bharti : फिर बदलेगी 26000 शिक्षक भर्ती के लिए नियमावली

 Jharkhand Teacher Bharti : झारखंड में सरकारी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है. रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के प्रारंभिक स्कूलों में 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया नियमावली में फिर से

संशोधन के बाद शुरू होगी. नियमावली में भोजपुरी, अंगिका और मगही विषय शामिल किए जाएंगे. दरअसल, राज्य सरकार ने दो दिन पूर्व ही जिला स्तर की नियुक्ति के लिए जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं की सूची जारी की है. इस आधार पर अब नियमावली में फिर से संशोधन होगा. रिपोर्ट के अनुसार, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की संशोधित नियमावली राज्य स्तरीय पदों के लिए जनजातीय और क्षेत्रीय भाषाओं की सूची के आधार पर तैयार की गई थी. इसमें भोजपुरी, अंगिका और मगही को शामिल नहीं किया गया था.

शिक्षक नियुक्ति नियमावलियों में संशोधन के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो समेत वित्त और विधि विभाग से मंजूरी लेनी होगी. इसके बाद कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा. इसमें झारखंड से मैट्रिक और इंटर पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना अनिवार्य होगा.

13 हजार पद होंगे परा शिक्षकों के लिए आरक्षित

रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में प्राथमिक स्कूलों में 26 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी है. इसमें 13 हजार पदों पर सीधी नियुक्ति होगी. जबकि 13 हजार पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित रखे गए हैं. इस भर्ती प्रक्रिया में शिक्षकों की नियुक्ति नए वेतनमान पर होगी. इसमें शिक्षकों को 5200-20,200 का वेतनमान दिया जाएगा और प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को 2400 और मिडिल स्कूल के शिक्षकों को 2800 का ग्रेड पे मिलेगा. पूर्व में इन्हें 9300-34,800 का वेतनमान और 4200 व 4600 ग्रेड पे मिलता था.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();