About Us

Sponsor

झारखंड में योग शिक्षकों के लिए निकली बहाली, जल्दी करें आवेदन, ये रही पूरी जानकारी

 जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : योग शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। झारखंड में उनके लिए बहाली निकाली गई है। ऐसे में अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो जल्दी आवेदन करें। झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में यह बहाली निकाली गई है। पहले चरण में कुल 25 योग प्रशिक्षकों की बहाली निकाली गई है। उन्हें जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तैनात किया जाएगा।

इसके एवज में उन्हें प्रत्येक योग सेशन के दर से 250 रुपये मिलेगा। ऐसे में देरी नहीं करें। अगर आप इच्छुक हैं तो अपना आवेदन अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित छायाप्रति असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में निबंधित डाक, स्पीड पोस्ट या फिर हाथों हाथ के द्वारा जमा कर सकते हैं। इसे लेकर 28 दिसंबर को सिविल सर्जन कार्यालय में सुबह 11.30 बजे साक्षात्कार आयोजित किया गया है। जिसमें अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

योग प्रशिक्षक की योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से योग के विषय पर डिग्री, डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स का होना या सर्टिफिकेशन बोर्ड, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से सर्टिफिकेट योग प्रशिक्षक होना अनिवार्य है।

चयन हेतु शर्त

  •  स्थानीय प्रमाणित योग प्रशिक्षक को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाएगी।
  •  यदि एक से अधिक अभ्यर्थी चयनित हो तो वैसी स्थिति में योग कोर्स के प्राप्तांक दूसरा निर्णायक कारक होगा।
  • जिले में सौ से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

    आयुष्मान योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में सौ से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं। इसके तहत सभी केंद्रों पर एक-एक योग प्रशिक्षकों की बहाली होगी। ऐसे में अगर आप योग का प्रशिक्षण ले रहे हैं तो उसके माध्यम से अब आपको नौकरी मिलने जा रही है। पहले ऐसा व्यवस्था नहीं था। लोग फ्री में शिविर लगाकर लोगों को योग की जानकारी दिया करते थे लेकिन अब उन्हें इसके बदले में पैसा भी मिलेगा। ताकि इस कार्य को वे और भी बेहतर ढंग से कर सकें। योग के माध्यम से कई तरह की गंभीर बीमारियां को ठीक किया जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए योग काफी जरूरी है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();