About Us

Sponsor

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद करेंगे शिक्षक

 संवाद सूत्र, जयनगर (कोडरमा): झुमरीतिलैया में डा. बैजनाथ प्रसाद बर्णवाल के आवास पर मंगलवार को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें जयनगर प्रखंड में संचालित विभिन्न निजी विद्यालयों के

प्रधानाध्यापक तथा सहायक शिक्षक शामिल हुए। इस अवसर पर सामूहिक रूप से निर्णय लेते हुए शिक्षकों ने नए सत्र में गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा देने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि नए सत्र में गरीब बच्चों को शुल्क में सुविधा दी जाएगी। साथ ही कंप्यूटर की भी उचित व्यवस्था कर उन्हें कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी। बैठक में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डा. बैजनाथ प्रसाद बर्णवाल, प्रोफेसर दशरथ राणा, रामदेव प्रसाद यादव, कन्हाई चंद्र यादव, रामकिशुन यादव, वासुदेव यादव, विजय कुमार यादव, नीलकंठ वर्णवाल, हीरामन मिस्त्री, जितेंद्र कुमार, अर्जुन चौधरी, ब्रह्मदेव यादव सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();