About Us

Sponsor

हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर पारा शिक्षकों को बड़ा तोहफा, पढ़ें डिटेल

 Ranchi: झारखंड (Jharkhand) में हेमंत सरकार (Hemant Government) के दो साल पूरे होने पर CM ने राज्य के पारा शिक्षकों (Para Teachers) को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य के पारा शिक्षकों को मिलने वाली मानदेय राशि

में एकमुश्त 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, जिन शिक्षकों ने टेट परीक्षा पास नहीं की है, उनका मानदेय 40 प्रतिशत तक बढ़ेगा. इसके साथ ही अनुकंपा पर नौकरी का भी लाभ मिलेगा. राज्य के पारा शिक्षक अब सहायक अध्यापक के रूप में जाने जाएंगे. वहीं, पारा शिक्षकों की नौकरी 60 साल की उम्र तक बनी रहेगी. 

इस सरकार से राज्य के लोगों की बहुत अपेक्षाएं
हेमंत सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि इस सरकार से राज्य के लोगों की बहुत अपेक्षाएं हैं. राज्य के 65 हजार पारा शिक्षक जो 12 महीने में 11 महीने धरने पर रहते थे. हमारी सरकार ने आंतरिक संसाधन को ध्यान में रखते हुए पारा शिक्षकों की मांगों को पूरा करते हुए उनके साथ आगे बढ़ने का काम किया है. अब 12 महीनों में 11 महीने ये शिक्षक स्कूल (School) में नजर आएंगे. सीएम ने कहा कि ये सरकार 60 साल उम्र तक की नौकरी, 50 प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी, अनुकंपा पर नौकरी, सरकारी आवास से लेकर अन्य कई समस्याओं का समाधान करना चाहती है. लेकिन समाधान नियम संगत और राज्य के हित में होना चाहिए.

सड़कों पर उतरने से नहीं होगा समाधान 
CM ने आगे कहा कि राज्य के अनुबंध कर्मियों के सड़कों पर उतरने से समाधान नहीं होगा, बल्कि वार्ता से समाधान होगा. सरकार किसी भी तरह की समस्या पर वार्ता के लिए तैयार है. धरना-प्रदर्शन और समय जाया करने से राज्य का विकास (Development) नहीं होगा, बल्कि काम से विकास होगा.

पारा शिक्षकों ने जताई खुशी
बता दें कि CM के इस फैसले पर पारा शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है. शिक्षकों ने पारा टीचर के लिए आज बड़ा दिन बताया और सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों के घर आज खुशी की लहर दौड़ गई है. 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();