About Us

Sponsor

Jharkhand Sarkari Naukri: प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में हो सकती है देरी, जानें- वजह

 Jharkhand Teacher Recruitment News: झारखंड (Jharkhand) के प्राइमरी स्कूलों (Primary Schools) में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया विलंब हो सकता है. 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति नियमवाली के संशोधन के बाद ही शुरू होगी. नई नियमावली में भोजपुरी, अंगिका और मगही विषय को शामिल किया जाएगा जिसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पहले संशोधित हुई नियमावली में भोजपुरी, अंगिका और मगही भाषा को शामिल नहीं किया गया था, लेकिन अब इन भाषाओं को एक बार फिर शामिल किया गया है, जिसकी वजह से नियुक्ति प्रक्रिया में देरी संभव है.

नियमावली में फिर होगा संशोधन 
हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) ने जिला स्तर की नियुक्ति के लिए जनजातीय भाषाओं और क्षेत्रीय भाषाओं की सूची जारी की है और अब इसी आधार पर फिर से नियमावली में संशोधन किया जाएगा. सूची में अब जनजातीय भाषाओं में संथाली, कुडुख, खड़िया, मुंडारी, हो, असुर, बिरजिया, बिरहोरी, भूमिज, माल्तो एवं क्षेत्रीय भाषाओं में नागपुरी, पंचपरगनिया, बंगला, अंगिका, कुरमाली, मगही, उड़िया, खोरठा और भोजपुरी (Bhojpuri) को शामिल किया गया है.

ये होगी प्रक्रिया 
जानकारी के मुताबिक इन विषयों को शामिल करने के बाद शिक्षक नियुक्ति नियमावली फिर से संशोधन के बाद शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो समेत अन्य विभागों के पास जाएगी और इसके बाद इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा. इस नियुक्ति की प्रक्रिया में झारखंड से ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट पास किए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में टीईटी पास अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे. नियुक्ति के लिए उनको झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में शामिल होना होगा.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();