रांची, जागरण संवाददाता। Jharkhand News : शिक्षा विभाग (Education Department) ने सकारात्मक पहल करते हुए 30 शिक्षक (Teacher) व शिक्षकेत्तर कर्मियों (Non-Teaching Staff) को नियुक्ति पत्र (Appointment
Letter) देने का फैसला लिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer) कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज परियाेजना कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में जिले के 13 प्रखंडों में कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालयों (Kasturba Girls Residential Schools) में रिक्त पदों को भरने की कवायद की जाएगी। इसके तहत सभी 13 कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में 23 शिक्षक व दो सहायकों जबकि अनुकंपा के आधार पर 5 लिपिकों की तैनाती राजकीयकृत उच्च विद्यालयों (State High Schools) में की जाएगी।सभी कस्तूरबा विद्यालयों में एक एक शिक्षक को दिया जाएगा नियुक्ति पत्र:
बता दें कि इन विद्यालयों में पिछले कई दिनों से शिक्षक व सहायक का पद रिक्त था। प्राथमिकता के आधार पर इन पदों को भरने की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद विजय बिलुंग ने बताया कि सभी कस्तूरबा विद्यालयों में एक एक शिक्षक को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जिसके बाद रिक्त पदों की समस्या नहीं रहेगी।
कार्य क्षेत्र में दिया जाएगा नियुक्त पत्र:
उन्होंने बताया कि आज होने वाले कार्यक्रम में एक शिक्षक व एक लिपिक को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। जबकि बाकी शिक्षक व लिपिकों व सहायकों को उनके कार्य क्षेत्र में नियुक्त पत्र दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment