झारखंड में जल्द 36 हजार शिक्षकों की होगी बहाली : शिक्षा मंत्री - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 30 December 2021

झारखंड में जल्द 36 हजार शिक्षकों की होगी बहाली : शिक्षा मंत्री

 झारखंड सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर सेक्टर चार स्थित मोहनकुमार मंगलम स्टेडियम में बुधवार को जिला स्तरीय मेगा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने संयुक्त् रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार आमजनों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है। आमजनों की सहूलियत व विकास के लिए कुल 627 करोड़ 15 लाख की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास बुधवार को किया गया। जिले के लाखों लाभुकों के बीच इस वर्ष विभिन्न विभागों से संबंधित परिसंपत्ति का वितरण किया गया है। मंत्री जी ने सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया। मंत्री ने कहा कि जिले के विस्थापितों को भी काफी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ने इसे भी गंभीरता से लेते हुए स्थानीय विस्थापितों को 75 फीसद नौकरी देने के प्रावधान को लागू करने का काम किया है। बोकारो में मेडिकल कालेज का निर्माण होगा, इसके लिए सरकार गंभीर है। शिक्षा विभाग ने 680 शिक्षकों को बहाल किया है, आने वाले दिनों में 36 हजार और शिक्षकों की बहाली की जाएगी।

45 दिन चला सरकार का कार्यक्रम : उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 45 दिनों तक संचालित आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायतों, नगर निगम चास और नगर परिषद फुसरो क्षेत्र में कुल 325 शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत दो लाख 58 हजार आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 76 फीसद से ज्यादा मामलों का निष्पादन कर लिया गया है। 627 करोड़ 15 लाख की योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के अतिरिक्त वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 11 लाख 70 हजार 703 लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से 428 करोड़ 16 लाख 27 हजार 755 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया है।

पुस्तक का विमोचन : वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग बोकारो, एनआरईपी बोकारो, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल बोकारो, भवन प्रमंडल, पथ प्रमंडल, नगर निगम चास, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास- तेनुघाट, नगर परिषद फुसरो, लघु सिंचाई प्रमंडल बोकारो से संबंधित कुल 64 योजनाओं का उद्घाटन और 131 योजनाओं (कुल राशि 62715.65 लाख) का शिलान्यास किया। वहीं, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक असिम विक्रांत मिंज, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, एसी सादात अनवर ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बोकारो द्वारा संकलित एवं प्रकाशित पुस्तक 2021 उपलब्धियों की एक झलक का विमोचन किया। विभिन्न विभागों के 31 स्टाल लगाए गये थे। इस मौके पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

मंच पर नहीं दिखे विधायक : मंच पर बोकारो विधायक बिरंची नारायण, चंदनकियारी अमर कुमार बाउरी, जिप अध्यक्ष सुषमा देवी नजर नहीं आए। कार्यक्रम के दौरान कई जन प्रतिनिधि, पदाधिकारी और आमजनों के चेहरे पर मास्क नहीं दिखा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो दूर रहा।

ये थे मौजूद : कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, डीडीसी जय किशोर प्रसाद, चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह, सिविल डॉ जितेंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, जिला सहकारिता पदाधिकारी प्रकाश कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति, जिला श्रम अधीक्षक हरेंद्र कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी संजय कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी मनोज कुमार, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक रवि शंकर मिश्रा, डीसीएलआर जेम्स सुरीन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, जेएसएलपीएस डीपीएम अनिता केरकेट्टा, डीआरडीए के पंकज दूबे सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved