About Us

Sponsor

झारखंड शिक्षक भर्ती में भोजपुरी-मगही समेत ये भाषा शामिल, सोरेन सरकार ने बदले नियम

 रांची. झारखंड में प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य में 26 हजार सीटों पर होने वाली भर्ती में भोजपुरी, अंगिका और मगही विषय को शामिल करने

का फैसला किया है. इस फैसले के बाद नियमावली को संशोधन किया जा रहा है. संशोधन के बाद नियमावली को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो समेत अन्य विभागों के पास जाएगी. इसके बाद इससे बैठक में रखा जाएगा. बता दें कि इस भर्ती प्रकिया में वही लोग आवेदन कर सकते है जिन्होंने झारखंड से ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट पास की हो. इसके अलावा आवेदकों को टीईटी परीक्षा पास होना जरूरी है.

मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के प्राथिमक विद्यालय में 26 हजार पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती होनी है जिसमें से 13 हजार पदों पर सीधी भर्ती होगी और 13 हजार पदों को शिक्षकों के लिए आरक्षित रखने का फैसला किया है. बता दे कि दो दिन पहले ही जिला स्तर की शिक्षकों को जनजातीय भाषाओं और क्षेत्रीय भाषाओं की सूची जारी की है, जिसमें से भोजपुरी, अंगिका और मगही को शिक्षक में शामिल करने का फैसला किया गया.

जानकारी के अनुसार, शिक्षक भर्ती के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा का आयोजन करेगा. उम्मीद जताई जा रही है इसके लिए करीब एक लाख से अधिक आवेदन आ सकते है. परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों के शिक्षक के पद पर तैनात किया जाएगा. शिक्षकों को 5200-20,200 का वेतनमान मिलेगा. झारखंड में प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को 2400 और मिडिल स्कूल के शिक्षकों को 2800 का ग्रेड पे मिलता है.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();