जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला के हड़ताली पारा
शिक्षकों ने गुरुवार को ऐतिहासिक रैली साकची आमबगान से निकाली। इसमें
विभिन्न प्रखंडों के 1500 से अधिक पारा शिक्षक शामिल हुए। यह रैली साकची
आमबगान से निकलकर उपायुक्त कार्यालय होते हुए जिला शिक्षा विभाग के
कार्यालय में पहुंची। रैली में शामिल पारा शिक्षक मुख्यमंत्री रघुवर दास के
खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिखे।
वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज दिखे। इस रैली का नाम तो न्याय यात्रा था, लेकिन इसमें पारा शिक्षकों में सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखा। शिक्षा विभाग के कार्यालय में पहुंचकर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का घेराव पारा शिक्षकों ने किया। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में मोर्चा के वक्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ अपनी बातें रखी तथा मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से समान काम का समान वेतन तथा बिहार, छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पारा शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग की गई। इस न्याय यात्रा का नेतृत्व मोर्चा के कोल्हान अध्यक्ष संजय मिश्रा, प्रदेश के पर्यवेक्षक नरोत्तम सिंह मुंडा, पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुमित कुमार तिवारी, सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष सहित पारा शिक्षक उपस्थित थे।
पारा शिक्षिका हुई बेहोश : रैली के दौरान एक पारा शिक्षिका बाग ए जमशेद स्कूल के पास बेहोश हो गई। उक्त शिक्षिका को अन्य पारा शिक्षिका ने सहारा दिया और प्राथमिक चिकित्सा के लिए अस्पताल भी पहुंचाया।
विभाग का दावा हुआ खोखला : पारा शिक्षकों की हड़ताल को लेकर पारा शिक्षकों के स्कूल में योगदान देने के विभाग का दावा गुरुवार को खोखला साबित हुआ। इस रैली में 1500 से अधिक पारा शिक्षक शामिल हुए। नव प्राथमिक स्कूलों के सभी पारा शिक्षक इसमें शामिल थे।
वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज दिखे। इस रैली का नाम तो न्याय यात्रा था, लेकिन इसमें पारा शिक्षकों में सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखा। शिक्षा विभाग के कार्यालय में पहुंचकर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का घेराव पारा शिक्षकों ने किया। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में मोर्चा के वक्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ अपनी बातें रखी तथा मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से समान काम का समान वेतन तथा बिहार, छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पारा शिक्षकों के स्थायीकरण की मांग की गई। इस न्याय यात्रा का नेतृत्व मोर्चा के कोल्हान अध्यक्ष संजय मिश्रा, प्रदेश के पर्यवेक्षक नरोत्तम सिंह मुंडा, पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुमित कुमार तिवारी, सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष सहित पारा शिक्षक उपस्थित थे।
पारा शिक्षिका हुई बेहोश : रैली के दौरान एक पारा शिक्षिका बाग ए जमशेद स्कूल के पास बेहोश हो गई। उक्त शिक्षिका को अन्य पारा शिक्षिका ने सहारा दिया और प्राथमिक चिकित्सा के लिए अस्पताल भी पहुंचाया।
विभाग का दावा हुआ खोखला : पारा शिक्षकों की हड़ताल को लेकर पारा शिक्षकों के स्कूल में योगदान देने के विभाग का दावा गुरुवार को खोखला साबित हुआ। इस रैली में 1500 से अधिक पारा शिक्षक शामिल हुए। नव प्राथमिक स्कूलों के सभी पारा शिक्षक इसमें शामिल थे।
No comments:
Post a Comment