रांची: राज्य में पारा शिक्षक को लेकर बवाल मचा हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष सभी नेता पारा शिक्षकों की वकालत कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी के सांसद ने हाई स्कूल टीचर की बहाली प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है.
कोडरमा से बीजेपी सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने इस बाबत मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि मीडिया के माध्यम से यह बातें सामने आ रही हैं कि हाई स्कूल टीचर की जो बहाली हुई है उसमें कई जिलों में स्थानीयता का पालन नहीं किया गया है. इस नव नियुक्त शिक्षकों में तकरीबन 80 प्रतिशत झारखंड से बाहर के हैं, अगर ये सही है तो ये चीजें झारखंड के लिए ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें- जब गैरेज में खड़ी बस यूं धू-धूकर जलने लगी, देखें VIDEO
रवींद्र राय ने इस मामले में जांच कराने और बहाली प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि इससे राज्य के बेरोजगारों में आक्रोश पनप रहा है और जब बाहरी शिक्षक ज्वाइन करने आएंगे तो हालात बिगड़ सकते हैं. इसलिए शिक्षक बहाली में बीएड और टेट पास स्थानीय छात्रों को मौका दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए सरकार का नया प्लान, जानकारी देने वालों को मिलेगा ईनाम
बता दें कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद से राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बीजेपी के सांसद और विधायक सरकार पर स्थानीय मुद्दों को लेकर दवाब बनाने लगे हैं. बीजेपी के नेताओं ने पारा शिक्षक के मुद्दे को जल्द सुलझाने का सुझाव दिया है. वहीं, कई सांसदों ने राज्य में बंद किए जा रहे सरकारी स्कूलों को भी फिर से खोलने की मांग की है. कुछ सांसदों ने भूमि अधिग्रहण पर उपजे आक्रोश की ओर भी इशारा किया है
No comments:
Post a Comment