पारा शिक्षकों की बर्खास्तगी की चिट्टी निकालना हास्यास्पद: मोर्चा - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 14 December 2018

पारा शिक्षकों की बर्खास्तगी की चिट्टी निकालना हास्यास्पद: मोर्चा

झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोडरमा जिला एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में पारा शिक्षकों का हड़ताल का एक माह पूरा हो गया। पारा शिक्षकों की हड़ताल अब तक पूरी तरह सफल रही। 
प्रदेश कमेटी के सदस्य विजय कुमार पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा की  कोडरमा डीईओ के द्वारा 15 दिसंबर तक विद्यालय में योगदान नहीं देने वाले पारा शिक्षकों को बर्खास्त करने जैसी चिट्ठी निकाली गई है। इस संदर्भ में कहना है कि सरकार के द्वारा एक माह पूर्व 20 नवंबर को ही बर्खास्त करने का आदेश था। बर्खास्त करने में अबतक  सरकार के हाथ-पांव फूल गए, पर बर्खास्त नहीं कर सके। सरकार द्वारा पारा शिक्षको को बर्खास्त नहीं कर पाना सरकार द्वारा दिग्भ्रमित प्रदेश की जनता को समझने के लिये काफी है। पाण्डेय ने कहा कि जो पारा शिक्षक राज्य सरकार की दमनात्मक कार्यवाई से नहीं डरे, उन्हें डीईओ के द्वारा डराया जाना व धमकी देना हास्यास्पद लगता है। पारा शिक्षकों के ऊपर कार्यवाई करने में राज्य के सभी डीईओ-डीएसई से ज्यादा कोडरमा डीईओ किसी खास महत्वाकांक्षा के वजह से अधिक तत्परता दिखा रहे हैं। पारा शिक्षक किसी भी कार्रवाई से डरे बिना हड़ताल पर डटे हैं और डटे रहेंगे जबतक समायोजन नहीं की जाती। आज जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में न्याय पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 17 दिसंबर को विशाल आक्रोश रैली निकाली जाएगी जो सतगावां, बरियारडीह, मरकच्चो व उरवां मोड़ से अलग अलग जत्था में निकालकर एक बजे कोडरमा समाहरणालय पहुंचकर सभा तब्दील हो जाएगी। सभा में होटवार जेल से रिहा होने वाले प्रदेश नेतृत्व का स्वागत समारोह कर सम्मानित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved