रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2016 के तहत उतरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए आमंत्रित किया गया है. इस संबंध में आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने उतरी छोटानागपुर प्रमंडल के जिले के अभ्यर्थियों का क्रमांक प्रकाशित किया है.
प्रणाम पत्रों का सत्यापन कार्य तीन जनवरी से 23 जनवरी तक किया जायेगा. सत्यापन दो पालियों में होगा. आयोग कार्यालय कालीनगर नामकुम जांच स्थल पर एक घंटा पूर्व अभ्यर्थियों को पहुंचने को कहा गया है.
मैट्रिक उतीर्णता प्रमाण पत्र, इंटर, स्नातक व बीएड परीक्षा उतीर्णता से संबंधित प्रमाण पत्र की मूल प्रति सहित अन्य सभी वांछित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, एक-एक स्व हस्ताक्षरित छाया प्रति तथा हाल में खींचे हुए दो पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो के साथ अभ्यर्थियों को सत्यापन के समय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.
आयोग ने यह भी कहा है कि सत्यापन के लिए बुलाना अभ्यर्थियों का अंतिम चयन नहीं है. उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में संताल परगना प्रमंडल के जिलों के अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए बुलाया गया था.
दूसरे चरण में पलामू प्रमंडल के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जा चुकी है. तीसरे चरण में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जा चुकी है. आयोग की वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in/ पर जाकर अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
प्रणाम पत्रों का सत्यापन कार्य तीन जनवरी से 23 जनवरी तक किया जायेगा. सत्यापन दो पालियों में होगा. आयोग कार्यालय कालीनगर नामकुम जांच स्थल पर एक घंटा पूर्व अभ्यर्थियों को पहुंचने को कहा गया है.
मैट्रिक उतीर्णता प्रमाण पत्र, इंटर, स्नातक व बीएड परीक्षा उतीर्णता से संबंधित प्रमाण पत्र की मूल प्रति सहित अन्य सभी वांछित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, एक-एक स्व हस्ताक्षरित छाया प्रति तथा हाल में खींचे हुए दो पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो के साथ अभ्यर्थियों को सत्यापन के समय उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.
आयोग ने यह भी कहा है कि सत्यापन के लिए बुलाना अभ्यर्थियों का अंतिम चयन नहीं है. उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में संताल परगना प्रमंडल के जिलों के अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए बुलाया गया था.
दूसरे चरण में पलामू प्रमंडल के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जा चुकी है. तीसरे चरण में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की जा चुकी है. आयोग की वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in/ पर जाकर अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment