केंद्रीय विद्यालय संगठन के 8339 पदों पर भर्ती, नए व टफ टॉपिक के बजाय पढ़े हुए का रिवीजन करें - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 19 December 2018

केंद्रीय विद्यालय संगठन के 8339 पदों पर भर्ती, नए व टफ टॉपिक के बजाय पढ़े हुए का रिवीजन करें

केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने वर्ष-2018 में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), लाइब्रेरियन प्राइमरी शिक्षक (पीआरटी) और प्राइमरी शिक्षक (संगीत) के पदों पर शिक्षक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
भर्ती प्रक्रिया में कुल 8339 रिक्तियों के लिए आवेदन पत्र भरे जा चुके हैं। लंबे समय से तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह सबसे बड़ा मौका है। अभ्यर्थी परीक्षा के आखिरी समय में तैयारी का रिवीजन करें, तनाव नहीं रखें और परीक्षा के एक दिन पहले देर रात तक पढ़ाई से बचें। नए व जटिल टॉपिक को पढ़ने के बजाय आसान टॉपिक्स का चयन करें। आत्मविश्वास कम नहीं होने दें और टॉपिक वाइज रिवीजन करने के साथ ही प्रश्नपत्र हल करते समय हर पार्ट को कितना समय देना है यह तय कर लें। सबसे पहले जो पार्ट आपको आसान लगे उसे ही हल करें। क्विज, मॉक टेस्ट, पजल, एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में आपकी सहायता करते हैं।

केवीएस प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की परीक्षा दो पारियों में, पेपर के लिए मिलेंगे 2:30 घंटे
टेस्ट विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक समय

भाग-1 सामान्य अंग्रेजी 10 10 2.30 घंटे

सामान्य हिंदी 10 10

भाग-2 सामान्य ज्ञान और समसामयिकी 40 40

मानसिक तर्कशक्ति 40 40

कंप्यूटर साक्षरता 10 10

शिक्षा शास्त्र 40 40

कुल 150 150

कब होगी परीक्षा : टीजीटी, पीआरटी के पदों के लिए परीक्षा 22 और 23 दिसंबर-2018 को होगी।

परीक्षा का समय : परीक्षा का आयोजन तीन सत्रों में किया जाएगा।

पहला सत्र : सुबह 9 से 11.30 बजे तक

दूसरा सत्र : दोपहर 12.30 बजे से 3 बजे तक

तीसरा सत्र : शाम 4.30 से शाम 6.30 बजे तक

शैक्षिक अर्हताएं

अ. एनसीईआरटी के क्षेत्रीय शिक्षा कॉलेज से संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों सहित चार वर्ष का इंटीग्रेटेड डिग्री पाठ्यक्रम

-संबंधित विषय/विषयों के कॉम्बिनेशन के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक डिग्री

ब. एनसीटीई द्वारा इस उद्देश्य के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) पेपर-सेकंड में उत्तीर्ण

स. हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण में दक्षता

सामान्य ज्ञान पर बनाए पकड़

1. उचित योजना : केवीएस के परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझिए और फिर अपने स्टडी शिड्यूल पर अधिक ध्यान देते हुए अपने कमजोर भागों की जांच कीजिए।

2. स्वयं को अपडेट रखिए : आपको नियमित रुप से समाचार पत्रों, पत्रिकाओं को पढ़ना चाहिए तथा स्वयं को दैनिक घटनाओं और गतिविधियों, विशेष रुप से वर्तमान और स्टेटिक टॉपिक्स से अपडेट रखिए।

3. टॉपिक वाइज अध्ययन करें : उम्मीदवार को एक समय में एक ही टॉपिक पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

4. जीके को मजबूत बनाइए : आपको प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़कर नवीनतम जीके, पुस्तकें और पत्रिकाओं को देखकर, इस सेक्शन में महारत हासिल करनी चाहिए। इन टॉपिक्स पर मुख्य रुप से ध्यान दें जैसे वर्तमान घटनाएं, खेल, व्यापार समाचार, राजनीतिक समाचार स्टैटिक्स, जीके आदि।

पाठ्यक्रम पर एक नजर
केवीएस टीजीटी भाग-1 पाठ्यक्रम

सामान्य अंग्रेजी- वर्ब, टेंसेज, वॉइस, सब्जेक्ट वर्ब एग्रीमेंट, आर्टीकल्स, कांम्प्रिहेंशन, फिल इन दा ब्लेंक्स, एडवर्ब, एरर करेक्शन, सेंटेंसेज, रीअरेजमेंट, अनसीन पैसेज, वोकेवलरी, एंटोनिम्स, सिनोनिम्स, ग्रामर, फ्रेज

सामान्य हिंदी : विलोम शब्द, शब्दावली, व्याकरण, समानार्थी, वाक्य के अनुवाद, रिक्त स्थान को भरना, त्रुटि का पता लगाना, कांम्प्रिहेंशन, वाक्यांश, मुहावरे, बहुवचन रुप आदि।

सामान्य ज्ञान और समसामयिकी : महत्वपूर्ण दिन, भारतीय इतिहास, पुस्तकें और लेखक, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, पुरस्कार और सम्मान, बजट और पंचवर्षीय योजनाएं, सामान्य राजनीति, करंट अफेयर्स- राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत के राज्य एवं राजधानियां, विज्ञान- अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संगठनों, विज्ञान के आविष्कार और डिस्कवरी विभिन्न देश और उनकी राजधानियां।

कंप्यूटर साक्षरता : कंप्यूटर के बेसिक्स, पेंट-ब्रश का उपयोग, पेंट में अन्य फीचर्स, डेस्कटॉप और अन्य कंप्यूटर उपकरण, वर्ड प्रोसेसर, वर्ड डाक्यूमेंट्स, की फार्मेटिंग, इंटरनेट कंप्यूटर का इतिहास, वर्ड प्रोसेसर, विंडोज को एक्सप्लोर करना, प्रेजेंटेशन आदि।

टीजीटी, पीआरटी के पदों के लिए परीक्षा 22 और 23 दिसंबर-2018 को होगी 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved