About Us

Sponsor

खुद की रक्षा के लिए भी बुशु खेल रखता है महत्व : सदर विधायक

बक्सर । केवल शोहरत पाने का जरिया ही नहीं यह बुशु खेल खुद की रक्षा के लिए भी महत्व रखता है। उक्त बातें सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उ़र्फ मुन्ना तिवारी ने शनिवार को राज्यस्तरीय बुशु प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान कही।
प्रतियोगिता का शुभारंभ कला भवन में शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता 19 तारीख तक चलेगी।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अरविन्द कुमार भी मौजूद थे। मंच का संचालन खेल शिक्षक अशोक कुमार ने किया। इस दौरान प्रभारी डीएम श्री कुमार ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें कहा की वे खेल भावना से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच प्रदेश का मान बढ़ाएं। आगत अतिथियों का स्वागत शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक ओम प्रकाश ने किया। कार्यक्रम में बुशु संघ के अध्यक्ष डॉ. ए.के. ¨सह, केदारनाथ ¨सह यादव, मदन राम, सुनील कुमार ¨सह, अनिल कुमार मिश्र, कमल किशोर राय, सत्येंद्र ¨सह, दयाशंकर पाल, सत्येंद्र कुमार ¨सह, अभिषेक ¨सह, संजय कुमार, मदन यादव, रोहित कुमार, सावित्री ¨सह, पुतुल कुमारी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। मौके पर जिला खेल उपाधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि कला एवं युवा संस्कृति विभाग की ओर से खेल को सफल बनाने हेतु एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के तथा नौ राष्ट्रीय स्तर के बुशु खेल के तकनीकी पदाधिकारी मौजूद हैं। राज्यस्तरीय अंडर- 17/19 की बालक एवं बालिका की इस प्रतिस्पर्धा में कुल 23 जिले के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनमें 20 टर्न-अप कर चुके हैं, शेष का आना जारी है।  कौन-कौन सी टीमें हैं शामिल इन 23 जिलों में सारण, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, अररिया, बेगूसराय, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, सिवान, गोपालगंज, भगलपुर आदि पहुंच गई हैं। कुछ टीमें रास्ते में हैं। खिलाड़ियों के आवासन की व्यवस्था एमपी हाई स्कूल में कराई गई है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();