चतरा : पारा शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से निबटने के लिए जिला
प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिया है। शनिवार
को 1021 स्कूलों में से 906 में सरकारी सहायक शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षक,
बीआरपी, सीआरपी, प्रबंधन समिति के सदस्य एवं साक्षरताकर्मियों को
प्रतिनियुक्त किया गया है।
प्रतिनियुक्त शिक्षकों एवं कमियों को आदेश दिया गया है कि बंद पड़े स्कूलों में पठन पाठन और मध्याह्न भोजन योजना सुचारू रूप से संचालित करें। बताते चलें कि छत्तीसगढ़ नियमावली के तर्ज पर वेतनमान एवं स्थायीकरण तथा स्थापना दिवस के मौके पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार से जिले के 3668 पारा शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल पर जाने से जिले के 1021 विद्यालयों में ताला लटक गया। शनिवार की संध्या पांच बजे तक टंडवा प्रखंड को छोड़कर अन्य सभी प्रखंडो के 906 विद्यालयों में शिक्षकों का प्रतिनियोजन का कार्य पूरा कर लिया गया। जबकि टंडवा प्रखंड में अब तक प्रतिनियोजन नहीं हो सका था। डीएसई ने इस बाबत टंडवा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से स्पष्टीकरण किया है। डीएसई ने बताया कि 1021 विद्यालयों के विरुद्ध 906 विद्यालयों में शिक्षकों का प्रतिनियोजन हो गया है। उन्होंने टंडवा प्रखंड के बीईईओ से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बताया कि प्रतिनियोजित शिक्षकों दैनिक मानदेय पर रखा गया है। बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के कक्षाओं के शिक्षकों को 200 रुपया तथा उच्च प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों को 250 रुपया दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि गायब पारा शिक्षक अगर 20 नवंबर तक स्कूलों में योगदान नही किया, तो उनके विरुद्ध अनुबंध विच्छेदन की करवाई विहित प्रक्रिया के तहत की जाएगी।
प्रतिनियुक्त शिक्षकों एवं कमियों को आदेश दिया गया है कि बंद पड़े स्कूलों में पठन पाठन और मध्याह्न भोजन योजना सुचारू रूप से संचालित करें। बताते चलें कि छत्तीसगढ़ नियमावली के तर्ज पर वेतनमान एवं स्थायीकरण तथा स्थापना दिवस के मौके पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार से जिले के 3668 पारा शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल पर जाने से जिले के 1021 विद्यालयों में ताला लटक गया। शनिवार की संध्या पांच बजे तक टंडवा प्रखंड को छोड़कर अन्य सभी प्रखंडो के 906 विद्यालयों में शिक्षकों का प्रतिनियोजन का कार्य पूरा कर लिया गया। जबकि टंडवा प्रखंड में अब तक प्रतिनियोजन नहीं हो सका था। डीएसई ने इस बाबत टंडवा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से स्पष्टीकरण किया है। डीएसई ने बताया कि 1021 विद्यालयों के विरुद्ध 906 विद्यालयों में शिक्षकों का प्रतिनियोजन हो गया है। उन्होंने टंडवा प्रखंड के बीईईओ से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बताया कि प्रतिनियोजित शिक्षकों दैनिक मानदेय पर रखा गया है। बताया कि प्राथमिक विद्यालयों के कक्षाओं के शिक्षकों को 200 रुपया तथा उच्च प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षकों को 250 रुपया दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि गायब पारा शिक्षक अगर 20 नवंबर तक स्कूलों में योगदान नही किया, तो उनके विरुद्ध अनुबंध विच्छेदन की करवाई विहित प्रक्रिया के तहत की जाएगी।
No comments:
Post a Comment