About Us

Sponsor

बीबीएमकेयू में संविदा पर बहाल होनेवाले शिक्षकों की सूची तैयार

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में संविदा पर बहाल होनेवाले शिक्षकों की सूची लगभग तैयार हो चुकी है। संभावना जतायी जा रही है कि मंगलवार तक विवि स्तर पर इसकी सूची जारी कर दी जाएगी।
स्नातक के साथ-साथ पीजी विभागों में पढ़ाने के लिए भी कांट्रैक्चुअल शिक्षक बहाल होंगे। पहली मेरिट लिस्ट आधारित पीजी में दाखिला 20 तक होगा और इसी दिन से कक्षाएं भी शुरू होंगी। इसके मद्देनजर ही संविदा पर शिक्षकों को शीघ्र बहाल करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
----
पीजी में जानेवाले शिक्षकों की सोमवार को जारी होगी सूची

- पीजी विभागों में शिक्षकों के ट्रांसफर को सभी हेड ने सौंपी लिस्ट
धनबाद : बीबीएमकेयू के पीजी विभागों में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर सभी पीजी हेड ने संबंधित सूची विवि को सौंप दी है। सोमवार तक लिस्ट जारी होने के आसार हैं। इस सूची में सभी कॉलेज के अलग-अलग विषयों के स्थायी शिक्षकों को शामिल किया गया है।
वैसे विषय जिनमें एसोसिएट प्रोफेसर हैं, उनमें तीन सहायक को पीजी में जाने का अवसर मिलेगा। जिन विषयों में सहायक प्रोफेसर हैं, उनमें दो सहायक प्रोफेसर पीजी में ट्रांसफर किए जाएंगे। कॉलेज शिक्षकों के पीजी में ट्रांसफर किए जाने को लेकर विवाद चल रहा है। पीजी विभागाध्यक्षों पर मनमानी के भी आरोप लगे हैं। ऐसे में लिस्ट तैयार करने में पूरी पारदर्शिता बरती गई है।

----
'जिन विषयों में जगह रह जाएंगे, उनके लिए दोबारा आवेदन का अवसर दिया जाएगा। नये पीजी कोर्स में भी कांट्रैक्चुअल शिक्षकों को आवेदन का मौका दिया जाएगा।'
डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव,

कुलपति 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();