डीसीआंजनेयुलु दोड्डे ने हड़ताल पर चल रहे पारा शिक्षक और कस्तूरबा
विद्यालय के वॉर्डन को जल्द योगदान करने का आदेश दिया है। ऐसा नहीं करने
पारा शिक्षक और वॉर्डन को सरकार के तत्काल आदेश से हटा दिया जाएगा।
कस्तूरबा विद्यालय के वॉर्डन को सरकार ने 18 अक्टूबर के मध्य रात तक योगदान करने का समय दिया था। जबकि पारा शिक्षक को 25 अक्टूबर तक योगदान करने का समय दिया गया है। डीसी ने आदेश जारी किया है कि सरकार के तय समय-सीमा पर जो पारा शिक्षक और वॉर्डन योगदान नहीं करेंगे उनकी सेवा तत्काल आदेश से खत्म कर दी जाएगी।
डीसी ने आदेश जारी किया है हड़ताल पर चल रहे पारा शिक्षक और वॉर्डन की सेवा खत्म कर उनकी जगह तुरंत स्थापना की बैठक बुलाकर नए पारा शिक्षकों की बहाली की जाएगी। पारा शिक्षक और कस्तूरबा विद्यालय की वॉर्डन अपनी स्थायीकरण और वेतन वृद्धि करने को लेकर अलग-अलग हड़ताल कर रहे हैं। पारा शिक्षक पिछले एक महीने से हड़ताल पर हैं जबकि कस्तूरबा विद्यालय की वॉर्डन 13 अक्टूबर से हड़ताल पर है।
कस्तूरबा विद्यालय के वॉर्डन को सरकार ने 18 अक्टूबर के मध्य रात तक योगदान करने का समय दिया था। जबकि पारा शिक्षक को 25 अक्टूबर तक योगदान करने का समय दिया गया है। डीसी ने आदेश जारी किया है कि सरकार के तय समय-सीमा पर जो पारा शिक्षक और वॉर्डन योगदान नहीं करेंगे उनकी सेवा तत्काल आदेश से खत्म कर दी जाएगी।
डीसी ने आदेश जारी किया है हड़ताल पर चल रहे पारा शिक्षक और वॉर्डन की सेवा खत्म कर उनकी जगह तुरंत स्थापना की बैठक बुलाकर नए पारा शिक्षकों की बहाली की जाएगी। पारा शिक्षक और कस्तूरबा विद्यालय की वॉर्डन अपनी स्थायीकरण और वेतन वृद्धि करने को लेकर अलग-अलग हड़ताल कर रहे हैं। पारा शिक्षक पिछले एक महीने से हड़ताल पर हैं जबकि कस्तूरबा विद्यालय की वॉर्डन 13 अक्टूबर से हड़ताल पर है।
No comments:
Post a Comment