थापरनगर | झारखंडप्रदेश पारा शिक्षक महासंघ निरसा प्रखंड की बैठक बुधवार को
गोपालगंज स्थित शिव मंदिर परिसर में संघ के कोषाध्यक्ष रोबिन चक्रवर्ती की
अध्यक्षता में हुई। बैठक में हड़ताल की समीक्षा करते हुए गुरुवार को
मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर घेरा डालो डेरा डालो को सफल बनाने पर चर्चा
की गई।
उक्त कार्यक्रम में पारा शिक्षक अपनी प|ी बच्चों के साथ कार्यक्रम में करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष मुख़्तार अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री की गीदड़-भभकी से हमलोग डरनेवाले नहीं हैं। हमारा आंदोलन अहिंसावादी के रास्ते से चल रहा है। सरकार हमारी मांगों को अविलंब मान ले, वरना पारा शिक्षक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अभी तो हमलोग अपनी बीबी-बच्चों के साथ मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे हैं। बैठक को विपिन विशाल, पुष्पेंद्र पांडेय, रामदयाल कोईरी, संजीव गोराई, रोबिन चक्रवर्ती, दिनेश महतो, बीके सिंह, पार्थ मिश्रा, लखन किस्कू आदि मौजूद थे।
उक्त कार्यक्रम में पारा शिक्षक अपनी प|ी बच्चों के साथ कार्यक्रम में करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष मुख़्तार अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री की गीदड़-भभकी से हमलोग डरनेवाले नहीं हैं। हमारा आंदोलन अहिंसावादी के रास्ते से चल रहा है। सरकार हमारी मांगों को अविलंब मान ले, वरना पारा शिक्षक उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अभी तो हमलोग अपनी बीबी-बच्चों के साथ मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे हैं। बैठक को विपिन विशाल, पुष्पेंद्र पांडेय, रामदयाल कोईरी, संजीव गोराई, रोबिन चक्रवर्ती, दिनेश महतो, बीके सिंह, पार्थ मिश्रा, लखन किस्कू आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment