बलियापुरपारा शिक्षक संघ ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बैठक कर
मुख्यमंत्री रघुवर दास के अल्टीमेटम का विरोध किया। वक्ताओं ने कहा कि
सरकार एक ओर सबको न्याय अधिकार देने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर पारा
शिक्षकों का मानसिक और सामाजिक शोषण कर रही है।
सरकारी शिक्षक और पारा शिक्षक के वेतनमान में अाकाश जमीन का अंतर है। पारा शिक्षक शिक्षण कार्य से लेकर विभाग के सभी कार्य निष्ठा पूर्वक करते हैं। पारा शिक्षक आंदोलन करते हैं तो अल्टीमेटम दिया जाता है। पारा शिक्षक 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास में घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम में भाग लेने का निर्णय लिया। मौके पर दिलीप गोप, उत्पल चौबे, आनंदमान स्वर्णकार, जनमंज्य महतो, रवि दत्ता, दिगंबर महतो, सुमित्रा देवी, मीना देवी आदि थे।
सरकारी शिक्षक और पारा शिक्षक के वेतनमान में अाकाश जमीन का अंतर है। पारा शिक्षक शिक्षण कार्य से लेकर विभाग के सभी कार्य निष्ठा पूर्वक करते हैं। पारा शिक्षक आंदोलन करते हैं तो अल्टीमेटम दिया जाता है। पारा शिक्षक 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास में घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम में भाग लेने का निर्णय लिया। मौके पर दिलीप गोप, उत्पल चौबे, आनंदमान स्वर्णकार, जनमंज्य महतो, रवि दत्ता, दिगंबर महतो, सुमित्रा देवी, मीना देवी आदि थे।
No comments:
Post a Comment