फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल किए गए 18 शिक्षकों पर दर्ज हुई एफआईआर - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 20 October 2016

फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल किए गए 18 शिक्षकों पर दर्ज हुई एफआईआर

जिलेके प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल 18 शिक्षकों के खिलाफ बुधवार को एफआईआर दर्ज कर दी गई। क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी दिलीप मांझी ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान 18 शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए थे। 27 सितंबर को हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में डीएसई ने उनकी सूची प्रस्तुत की थी।


बैठक की अध्यक्षता करनेवाले डीसी ने उन सभी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था। इसके लिए जिला स्तर पर धनबाद के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी को अधिकृत किया गया था। इन 18 शिक्षकों में से 12 के प्रमाण पत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल से जारी ही नहीं किए गए थे। बाकी 6 की मार्कशीट में छेड़-छाड़ कर अंक बढ़ा दिए गए थे।

एक अन्य शिक्षक की भी मार्कशीट निकली फर्जी

इधर,टुंडी के मनियाडीह में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में बहाल किए गए अमित कुमार यादव का प्रमाण पत्र भी फर्जी पाया गया है। डीएसई आॅफिस ने अमित के मैट्रिक के प्रमाण पत्र को जांच के लिए सीबीएसई के अजमेर रीजन को भेजा गया था। बुधवार को उसकी जांच रिपोर्ट डीएसई अॉफिस को मिली। इसके मुताबिक, अमित के अंक पत्र में छेड़छाड़ कर अंक बढ़ा दिए गए हैं। अमित के पिता का नाम जगदीश गोप है। वे गिरिडीह जिले के बंदडीह के रहनेवाले हैं। डीएसई ऑफिस को अमित के जेटेट के प्रमाण पत्र भी संदेह है। जैक की वेबसाइट पर अमित को फेल दिखाया गया है।

23 शिक्षक किए जा चुके हैं बर्खास्त

डीएसईऑफिस के अनुसार, अब तक 24 शिक्षकों की नौकरी गलत पाई गई है। 23 को बर्खास्त किया जा चुका है। 18 के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए थे, जबकि पांच शिक्षकों को नर्सरी टीचर ट्रेनिंग के प्रमाण पत्र पर गलती से बहाल कर लिया गया था। बुधवार को मिली जांच रिपोर्ट में एक अन्य शिक्षक का प्रमाण पत्र भी फर्जी पाया गया। सूत्रों के मुताबिक, 132 और शिक्षकों की नौकरी भी खतरे में है। उनके टेट के प्रमाण पत्रों के फर्जी होने का संदेह है।

इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

मोजैनुल अंसारी (उर्दू प्रावि ऊपर कुल्ही झरिया), अब्दुल क्यूम (उर्दू प्रावि चौथाई कुल्ही झरिया), सुरेश चौधरी (प्रावि हरलाकोल पूर्वी टुंडी), मो जलालुद्दीन (मवि उर्दू नया बाजार), मो वसीम अंसारी (मवि बरारी रोलयरी झरिया), आभा कुमारी (मवि लछुरायडीह टुंडी), अश्विनी कुमार (प्रावि नारीपहाड़ी निरसा), महेश कुमार (प्रावि माधोजोड़ा टुंडी), दिव्या भारती (प्रावि धोबनी बालिका धनबाद), नागेश्वर प्रसाद यादव (मवि मनियाडीह टुंडी), दीपक कुमार (प्रावि चैनपुर निरसा), राजेंद्र कुमार (उमवि पलारपुर निरसा), अजीत कुमार सिंह (उमवि नवादा टुंडी), नरेश कुमार (उमवि नवादा टुंडी), पंकज कुमार (प्रावि सीधाबाद तोपचांची), आशा कुमारी (उमवि खरिकाबाद), टुनु कुमार (प्रावि खांवडीह तोपचांची) और उमेश कुमार (मवि नगरकियारी गोविंदपुर)।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved