अवरप्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद कार्यालय की ओर से 25 अक्टूबर को दत्तोपंत
ठेंगरी रोजगार मेला 2016 का आयोजन किया गया है। रोजगार मेले में अभी तक 25
कंपनियों की ओर से 13195 पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्तियों सौंपी गई हैं।
रोजगार मेले में पीजीटी, टीजीटी समेत एचआर मैनेजर, एडमिनिस्ट्रेटर आदि पदों पर भी रिक्तियां आई हैं। यहां तक की धनबाद पब्लिक स्कूल की ओर से भी रोजगार मेले में 10 पदों पर नियुक्ति करने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही करीब आधा दर्जन आईटीआई कंपनियों की ओर से भी इंस्ट्रक्टर के पद पर बहाली की जाएगी। नियोजनालय प्रशासन के अनुसार, अगले कुछ दिनों में करीब एक दर्जन कंपनियों की ओर से और रिक्तियां उपलब्ध करवाई जाएंगी। अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक एसके सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में साक्षर से लेकर पीएचडी योग्यताधारियों के लिए रोजगार उपलब्ध है। उम्मीद है कि करीब 40 कंपनियों की ओर से मेले में रोजगार दिए जाएंगे।
{होप केयर सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 503
{न्यूयूनिकेयर हेल्थ सोल्यूशन पटना 425
{भूतपूर्वसैनिक कल्याण संघ 350
{रांची सिक्यूरिटी प्रालि 470
{एससीआईसिक्यूरिटीज सर्विस प्राइवेट लिमिटेड 140
{टाटानगरकोनार्क सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड 680
{युरेकाफोर्बस लिमिटेड 25
{जी4एससिक्योर सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड 2000
{कंस्ट्रक्शनइंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल 990
{नोवालग्रुप बेंगलुरु 475
{असर्फीअस्पताल धनबाद 07
{सेवासहयोग सिक्यूरिटी एंड फैसिलिटी 740
{ट्रिपमेगा मार्ट कनेक्टिंग डॉट प्राइवेट लिमिटेड 16
{जयगुरु प्राइवेट आईटीआई बारामुड़ी 02
{यूथ4 जॉब, रांची 60
{मल्टीटेकप्राइवेट आईटीआई 05
{बिगबाजार, धनबाद 01
{सिक्यूरिटीएंड इंटेलिजेंस सर्विस 580
{अभिषेकमेहता डेवलपमेंट धनबाद 100
{एमआईएसएफएमप्राइवेट लिमिटेड 55
{वेल्सपुनइंडिया लिमिटेड कच्छ 500
{जी4एससिक्यूरिटी सोल्यूशन (इंडिया) 4000
{आईसीआईसीआईप्रूडेंशियल धनबाद 100
{राजरॉय सिक्यूरेक्स प्राइवेट लिमिटेड पटना 175
धनबादपब्लिक स्कूल 10
रोजगार मेले में पीजीटी, टीजीटी समेत एचआर मैनेजर, एडमिनिस्ट्रेटर आदि पदों पर भी रिक्तियां आई हैं। यहां तक की धनबाद पब्लिक स्कूल की ओर से भी रोजगार मेले में 10 पदों पर नियुक्ति करने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही करीब आधा दर्जन आईटीआई कंपनियों की ओर से भी इंस्ट्रक्टर के पद पर बहाली की जाएगी। नियोजनालय प्रशासन के अनुसार, अगले कुछ दिनों में करीब एक दर्जन कंपनियों की ओर से और रिक्तियां उपलब्ध करवाई जाएंगी। अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक एसके सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में साक्षर से लेकर पीएचडी योग्यताधारियों के लिए रोजगार उपलब्ध है। उम्मीद है कि करीब 40 कंपनियों की ओर से मेले में रोजगार दिए जाएंगे।
{होप केयर सर्विस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 503
{न्यूयूनिकेयर हेल्थ सोल्यूशन पटना 425
{भूतपूर्वसैनिक कल्याण संघ 350
{रांची सिक्यूरिटी प्रालि 470
{एससीआईसिक्यूरिटीज सर्विस प्राइवेट लिमिटेड 140
{टाटानगरकोनार्क सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड 680
{युरेकाफोर्बस लिमिटेड 25
{जी4एससिक्योर सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड 2000
{कंस्ट्रक्शनइंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल 990
{नोवालग्रुप बेंगलुरु 475
{असर्फीअस्पताल धनबाद 07
{सेवासहयोग सिक्यूरिटी एंड फैसिलिटी 740
{ट्रिपमेगा मार्ट कनेक्टिंग डॉट प्राइवेट लिमिटेड 16
{जयगुरु प्राइवेट आईटीआई बारामुड़ी 02
{यूथ4 जॉब, रांची 60
{मल्टीटेकप्राइवेट आईटीआई 05
{बिगबाजार, धनबाद 01
{सिक्यूरिटीएंड इंटेलिजेंस सर्विस 580
{अभिषेकमेहता डेवलपमेंट धनबाद 100
{एमआईएसएफएमप्राइवेट लिमिटेड 55
{वेल्सपुनइंडिया लिमिटेड कच्छ 500
{जी4एससिक्यूरिटी सोल्यूशन (इंडिया) 4000
{आईसीआईसीआईप्रूडेंशियल धनबाद 100
{राजरॉय सिक्यूरेक्स प्राइवेट लिमिटेड पटना 175
धनबादपब्लिक स्कूल 10
No comments:
Post a Comment