About Us

Sponsor

हाल JAC का : उर्दू शिक्षक जांच रहे थे अंग्रेजी की कॉपी, केंद्र निदेशक को शो-कॉज

जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के निर्देश के बावजूद उर्दू के शिक्षक द्वारा अंग्रेजी की कॉपी जांचने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ने साकची हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक सह मूल्यांकन केंद्र निदेशक को शो-कॉज किया है.
डीइओ आरकेपी सिंह ने रविवार की सुबह शहर में बने मैट्रिक व इंटर परीक्षा के मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया.

इस क्रम में मूल्यांकन केंद्र साकची हाई स्कूल में परीक्षक खुर्शीद अहमद अंग्रेजी की कॉपी जांच रहे थे. जबकि उनका मूल (नियुक्ति का) विषय उर्दू है. इस पर श्री सिंह ने नाराजगी जतायी और केंद्र निदेशक  डॉ एससी दत्ता से जवाब-तलब किया है.

परीक्षक खुर्शीद अहमद विरमित, अन्य केंद्र में नियुक्त किये गये

अन्य विषय की कॉपी जांचते पाये जाने के बाद परीक्षक खुर्शीद अहमद को मूल्यांकन केंद्र साकची हाई स्कूल से विरमित कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें अन्य मूल्यांकन केंद्र जमशेदपुर हाई स्कूल में नियुक्त किया गया है. वहां उर्दू विषय की कॉपियां हैं और इस विषय के परीक्षक की आवश्यकता थी.

पूर्वी सिंहभूम के डीईओ आरकेपी सिंह ने कहा कि सभी केंद्राधीक्षकों को जैक के आदेश व विषय विसंगति संबंधी मापदंडों से अवगत कराया जा चुका है. पिछले 20 अप्रैल को ही उन्हें लिखित व व्यक्तिगत तौर पर भी जानकारी देते हुए आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था. बावजूद साकची हाई स्कूल में उर्दू के शिक्षक अंग्रेजी की कॉपी जांचते पाये गये. यह आदेश व मापदंडों का उल्लंघन है. अत: केंद्र निदेशक को शो-कॉज किया गया है.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();