कोडरमा. खिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ कोडरमा जिला इकाई की बैठक मवि
झुमरी में जिलाध्यक्ष गोवर्द्धन यादव की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला
महासचिव सुदीप सहाय ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 29
अप्रैल को राज्यव्यापी आंदोलन डंडा लाओ, झंडा गाड़ो के तहत मुख्यमंत्री
आवास घेराव कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा.
जिला महासचिव सुदीप सहाय ने बताया कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्त
शिक्षकों को ग्रेड वन का लाभ देने, 13 वर्ष पूरा करने वाले स्नातकोत्तर
शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देने, कॉमर्स के शिक्षकों को
स्नातक प्रशिक्षित पद पर प्रोन्नति देने, मुखिया से अनुपस्थिति विवरणी पर
हस्ताक्षर के आदेश को वापस लेने, उत्क्रमित मवि में तीन पर सृजित करने,
अंतर जिला स्थानांतरण में पांच वर्षीय की आहर्ता समाप्त करने, उत्क्रमित
वेतन पर वित विभाग द्वारा लगायी गयी रोक को हटाने समेत कई मामलों को लेकर
यह आंदोलन होगा. बैठक में प्रखंड चुनाव पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया
कि छह मई को डोमचांच व जयनगर प्रखंड में चुनाव कराया जायेगा. इसके लिए
सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. दोनों प्रखंडों के लिए एक व दो मई को नामांकन
होगा. तीन मई को नामांकन वापसी, चार को प्रपत्र जांच व वोटर लिस्ट का
प्रकाशन होगा. जबकि 13 मई को मरकच्चो व सतगावां में चुनाव होगा. 20 मई को
कोडरमा प्रखंड का चुनाव होगा. मौके पर रविकांत रवि, सुभाष चंद्रा, संजय
सुमन, उमेश कुमार सिन्हा, उदय सिंह, उपेंद्र वर्मा, विवेक रंजन, रमेश
प्रजापति, सूरज देव कुमार, राजू कुमार, संजय कुमार, शंकर दयाल, रणवीर
कुमार, अरविंद कुमार, ललन कुमार शिक्षक मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment