About Us

Sponsor

मांगे पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे

रांची : एआईफुक्टो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. केशव भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग ने सातवें वेतन की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया है। इससे विवि शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शिक्षक मानसून सत्र के समय संसद भवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे।
इसके बाद भी मागें पूरी नहीं हुई, तो देश भर के शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। वे रविवार को सेवानिवृत्त विवि शिक्षक संघ के कार्यालय में शिक्षकों और कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने झारखंड के विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को ट्रेजरी से वेतन भुगतान की निंदा की। मौके पर डॉ. बब्बन चौबे, डॉ. एमपी शर्मा, डॉ. हरिओम पाडेय, डॉ. मिथिलेश, डॉ. राजकुमार, डॉ. राम इकबाल तिवारी, डॉ. एलके कुंदन, शिवजी तिवारी, नवीन चंचल, सुदर्शन पाडेय आदि थे।
----
26 को धरना-प्रदर्शन

ट्रेजरी से वेतन भुगतान के विरोध में 26 अप्रैल को राज्य के पाचों विवि मुख्यालयों में शिक्षक धरना-प्रदर्शन करेंगे। फुटाज के महासचिव डॉ. मिथिलेश ने कहा कि दो मई को राज्यभर के विवि शिक्षक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। ऐसे में कक्षाएं संचालित नहीं होंगी।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();