About Us

Sponsor

वेतन पाने को विद्यार्थी को लाने गए शिक्षक उनके घर

खूंटी: धरती आबा के गांव उलीहातु में संचालित बिरसा मुंडा जनजातीय आवासीय विद्यालय में पेयजल संकट के कारण विद्यालय छोड़ कर अपने घर चले गए विद्यार्थियों को वापस छात्रावास में वापस लाने के लिए उस विद्यालय के शिक्षक उनके घर पहुंचने लगे हैं।
जिला कल्याण पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग की विशेष पहल पर शिक्षकों ने यह अभियान शुरू किया है। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को कहा गया है कि 48 घंटे के भीतर हर विद्यार्थी की उपस्थिति वह देखना चाहती हैं। इसके अलावे उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं होगा। उनके इस सख्त आदेश के मद्देनजर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यार्थियों के घर पहुंचने लगे। शिक्षक विद्यार्थियों और अभिभावकों को भरोसा दिलाने लगे हैं कि विद्यालय सह छात्रावास में व्याप्त पेयजल संकट दूर हो गई है। अब पानी की किल्लत नहीं है। जिन विद्यार्थियों का संपर्क नंबर उपलब्ध है, उनके अभिभावकों से मोबाइल पर संपर्क कर विद्यार्थियों को अविलंब छात्रावास में रहने को भेजने का आग्रह किया जा रहा है। रविवार से आरंभ यह अभियान सोमवार तक चलेगा। बताते चलें, कि शुक्रवार को उपायुक्त ने विद्यालय सह छात्रावास का निरीक्षक किया था और विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित होने तक प्रधानाध्यापक सहित सभी सहायक शिक्षकों के वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। उसके बाद जिला कल्याण पदाधिकारी ने उपायुक्त के आदेश का अक्षरश: पालन कराने पर गंभीरता से पहल की और शिक्षकों को विद्यार्थियों को वापस लाने के विद्यार्थियों के घर जाने का निर्देश दिया।
हैंड पंप की मरम्मत, डीप बो¨रग का काम आरंभ
उपायुक्त मनीष रंजन ने बताया कि 21 अप्रैल को उलीहातु स्थित बिरसा मुंडा जनजातीय आवासीय उच्च विद्यालय के निरीक्षण के दौरान छात्रों ने पेयजल संकट की शिकायत उनसे की थी। 22 अप्रैल को खराब हैंडपंप की मरम्मत करा दी गई है। उसी दिन डीप बो¨रग कराने के लिए वाहन भेज दिया गया है। डीप बो¨रग का काम आरंभ करा दिया गया है। जिला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता की देखरेख में सारा काम चल रहा है।
उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश

उपायुक्त ने शनिवार को कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए सभी जनजातीय आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों में किसी भी कीमत पर शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस बात पर विशेष ध्यान देना है कि किसी भी हालत में छात्र- छात्राएं विद्यालय छोड़कर घर न जाएं जिससे उनकी पढ़ाई नियमित हो सके और उनका परीक्षा फल अच्छा हो। उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को सभी जनजातीय आवासीय विद्यालय से समन्वय बनाकर बच्चों की पढ़ाई, पुस्तक और भोजन-नाश्ता का बेहतर प्रबंधन किया जा सके। सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को जनजातीय आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रतिदिन विद्यार्थियों की उपस्थिति की संख्या संबंधित प्रतिवेदन जिला कल्याण पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कल्याण पदाधिकारी तोरपा और मुरहू को जनजातीय आवासीय विद्यालयों की चारदीवारी की साफ सफाई कराने तथा खूंटी प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी को जनजातीय आवासीय विद्यालय परिसर में सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजना की जानकारी पें¨टग के माध्यम से देने का निर्देश दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();