जमशेदपुर : प्राथमिक अौर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को सरकार
दिवाली गिफ्ट के रूप में प्रोमोशन देने जा रही है. इसे लेकर तीन माह से
कवायद चल रही थी, लेकिन शुक्रवार को प्रोमोशन की सूची को फाइनल कर लिया गया
है. इस सूची में फिलहाल 2204 शिक्षकों के नाम को शामिल किया गया है.
सभी शिक्षकों को प्रोमोट किया जायेगा. जिन शिक्षकों को प्रोमोशन
मिलेगा उनके नाम को दिवाली के बाद जिला शिक्षा विभाग की अोर से वेबसाइट पर
डाल दिया जायेगा. वेबसाइट पर नाम देख कर शिक्षक दावा अौर आपत्ति दर्ज करा
सकते है. फिलहाल ग्रेड 2, ग्रेड 4 अौर प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति की
सूची तैयार की गयी है.
इस सूची में 2204 शिक्षकों के नाम शामिल हैं, लेकिन दावे अौर आपत्ति
आने के बाद इस सूची में आंशिक बदलाव भी संभव है. दीपावली के बाद सूची को
वेबसाइट के जरिये सार्वजनिक किया जायेगा. गौरतलब है कि राज्य के शिक्षकों
को करीब 15 साल से प्रोमोशन नहीं मिला था. लंबे अरसे के बाद उन्हें
प्रोमोशन का लाभ दिया जा रहा है. इससे शिक्षकों में उत्साह है.
No comments:
Post a Comment