About Us

Sponsor

दो प्रश्नों का जवाब हेतू मुख्य मंत्री के नाम खुला पत्र

माननीय मुख्य मंत्री ,
झारखंड सरकार राँची ।

बिषय ---दो प्रश्नों का जवाब हेतू।
_____महाशय ,
++++++निवेदन पुर्वक कहना है कि सरकार सरकारी स्कूलों में पढाने के लिए पारा शिक्षकों को पिछले तेरह बर्षों से लगा रखी है।जिनकी माली हालत बिलकुल खस्ता हो चुका है।
????-तो क्या ये खस्ताहाल पारा शिक्षक अपनी ड्यूटी दक्षतापूर्वक निभा पा रहे हैं ?
यदि हाँ तो --------१)सरकार जनता का खजाना लुटाने के लिए पचसहजरिया शिक्षक बहाल करती है?
और यदि नही तो------------------१)सरकार पारा शिक्षक की खस्ताहाली दूर क्यों नहीं करती ?क्या सरकार गरीब घराने के बच्चों को सही शिक्षा देना नहीं चाहती ताकि झारखंड शिक्षितो का नहीं मजदूरों का राज्य बनकर रहे और बाहरियों को यहाँ की नौकरियों में जगह मिलते रहे ।
मुझे जवाब चाहिए क्योंकि मेरे बच्चे सरकारी स्कूल में पढ रहे हैं और मैं एक जागरूक नागरिक हूँ ।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();