About Us

Sponsor

घेरा डालो, डेरा डालो के कारण पारा शिक्षक नहीं मना पायेंगे दीपावली

गढ़वा l इस बार पारा शिक्षक दिवाली नहीं मना पायेंगे। विगत 17 सितंबर से हड़ताल पर गयेे पारा शिक्षक 20 अक्टूबर से ही रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम में अपने बीबी-बच्चों के साथ घेरा डालो, डेरा डालो कार्यक्रम के तहत जमे हैं।

गौरतलब है कि झारखंड में पारा शिक्षक 14-15 वर्षों से सुदुरवर्ती क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं। सरकार उनके पदों पर नई विज्ञप्ति के माध्यम से अन्य लोगों को बहाल करना चाहती है। पारा शिक्षक सरकारी पद पर समायोजन की मांग को लेकर विगत 42 दिन से हड़ताल पर हैं।

झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के जिला महासचिव अमरेन्द्र कु.पंडित ने बताया कि जिले के कुल 3500 पारा शिक्षक में 312 लोगों का मानदेय भुगतान किया गया है। इससे स्पष्ट जाहिर होता है कि जिले में अभी भी 3,000 से ज्यादा पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं। सरकार पदाधिकारियों के माध्यम से भ्रम फैला रही है। फिलहाल मांग पूरी होने तक पारा शिक्षक हड़ताल पर रहेंगें और राजधानी में प्रदर्शन भी जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();