About Us

Sponsor

प्राथमिक शिक्षक संघ ने सीएम को सौंपा 12 सूत्री लंबित मांगों का ज्ञापन

गिरिडीह | प्राथमिक शिक्षक संघ गिरिडीह इकाई का प्रतिनिधिमंडल राज्य उपाध्यक्ष सह प्रधान सचिव मैनेजर प्रसाद सिंह की अगुवाई में 12 सूत्री लंबित मांगों का ज्ञापन सौंपने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला। मुख्यमंत्री ने ज्ञापन पढ़ने के बाद शिक्षकों की समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में लंबित मांगों में क्रमश: उत्क्रमित वेतनमान शिक्षकों को जल्द दी जाए। अनुकंपा पर नियुक्त शिक्षकों को भी नियुक्ति तिथि से ग्रेड-1 देते प्रोन्नति दी जाए। गत 2014 के पूर्व साहित्य भूषण और साहित्य अलंकार योग्यता प्राप्त शिक्षकों को पटना उच्च न्यायालय का आदेश मानते प्रोन्नति का लाभ दिया जाए। प्रोन्नति नियमावली1993 में संशोधन कर शिक्षकों को 10, 20 एवं 30 वर्षों में एमएसीपी का लाभ दिया जाए। प्राथमिक शिक्षकों के सभी रिक्त पदों को भरा जाए। गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को पूर्णत: मुक्त रखा जाए। शिक्षकों की सेवानिवृत्ति उम्र 65 वर्ष की जाए। नियमावली 93 को शिथिल कर मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद भरा जाए। उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का पद सृजित किया जाए। शिक्षक कल्याण कोष का गठन किया जाए। प्राथमिक शिक्षा को पंचायतीराज व्यवस्था से अलग रखा जाए। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में जिलाध्यक्ष बासुकीनाथ राय, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के प्रधान सचिव शशिधर पांडेय, जयदेव राय, रामकुमार देव, दिवाकर सिंह, नितेश्वर प्रसाद सिन्हा, निरंजन कुमार सिंह, सत्येंद्र चौधरी अन्य शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();