सिमडेगा: रामवि जलडेगा झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक
जिले के मे हुई। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षक हित एंव शिक्षक के विभिन्न
समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित शिक्षक संघ के सदस्यों को
संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मनोज कुमार भगत ने कहा कि केंद्र सरकार की
ढुलमुल नीति के कारण अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने देश व्यापी
आन्दोलन की शुरुआत की है।
इसमें सभी विकास खंड में रना-प्रदर्शन करते हुए बीडीओ व बीईओ के मध्यम से मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को मांगों से ज्ञापन सौंपकर अवगत कराएंगे। समान कार्य- समान वेतन के सिद्धांत अनुसार पारा शिक्षक,शिक्षाकर्मी सहित पूरे देश के शिक्षकों के लिए 7वें वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करने, शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय शिक्षक आयोग गठित करने आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। प्राशिस प्रखंड मुख्यालय में 25 अप्रैल को धरना-प्रदर्शन कर सभी बीडीओ व बीईईओ के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। इसके अलावा बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर सुनील कंडुलना, मुकुट गुड़िया, भरत महतो, नरायण साहू, रॉबर्ट समद, सत्यवान साहू, संदीप खाखा, शिशिर बुढ़, ज्योति मुनिका बागे, इमिल्या बा: आदि मौजूद थे।
इसमें सभी विकास खंड में रना-प्रदर्शन करते हुए बीडीओ व बीईओ के मध्यम से मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को मांगों से ज्ञापन सौंपकर अवगत कराएंगे। समान कार्य- समान वेतन के सिद्धांत अनुसार पारा शिक्षक,शिक्षाकर्मी सहित पूरे देश के शिक्षकों के लिए 7वें वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करने, शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय शिक्षक आयोग गठित करने आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। प्राशिस प्रखंड मुख्यालय में 25 अप्रैल को धरना-प्रदर्शन कर सभी बीडीओ व बीईईओ के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। इसके अलावा बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर सुनील कंडुलना, मुकुट गुड़िया, भरत महतो, नरायण साहू, रॉबर्ट समद, सत्यवान साहू, संदीप खाखा, शिशिर बुढ़, ज्योति मुनिका बागे, इमिल्या बा: आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment