सतबरवा प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण डीएसई अरविंद कुमार ने
बुधवार को किया। लगभग 12 बजे कुकुरबंधवा विद्यालय पहुंचे जहां वरीय शिक्षक
सुदामा सिंह 9 बजे से लेकर 3 बजे तक की हाजिरी बना कर गायब थे।
इसकी सूचना मिलते ही शिक्षक विद्यालय पहुंचे। जहां नामांकन के विरुद्ध बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी। इसके बाद रामवि फुलवरिया पहुंचे जहां शिक्षिका अनुपस्थित पाई गई। ग्रामीणों ने शिकायत किया की मनमाने तरीके से शिक्षिका विद्यालय आती है। एमडीएम में अंडा नहीं मिलता है। इस पर बीईईओ मुकुन्द मरांडी को निर्देश देते हुए कार्रवाई करने को कहा। वहीं बीचला टोला फुलवरिया पहुंचे
जहां अरबिंद कुमार सिंह की बहाली अवैध बताते हुए बीईईओ को जाचोपरांत एफआईआर करने का निर्देश दिया। जबकि 25 जनवरी तक स्कूलों की जांच करने समेत कई निर्देश डीएसई ने दी। डीएसई ने बताया कि 83 नामांकित छात्रों के विरुद्ध 27 छात्र ही उपस्थित थे। शिक्षक पर समय से स्कूल नहीं आने का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया। शिक्षिका शबनम टोप्पो विशेषावकाश पर थीं। डीएसई ने बताया कि बीईईओ को जांच के आदेश दिए हैं। इस मौके पर बीपीओ मनोज तिवारी मुख्य रूप से मौजूद थे।
इसकी सूचना मिलते ही शिक्षक विद्यालय पहुंचे। जहां नामांकन के विरुद्ध बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी। इसके बाद रामवि फुलवरिया पहुंचे जहां शिक्षिका अनुपस्थित पाई गई। ग्रामीणों ने शिकायत किया की मनमाने तरीके से शिक्षिका विद्यालय आती है। एमडीएम में अंडा नहीं मिलता है। इस पर बीईईओ मुकुन्द मरांडी को निर्देश देते हुए कार्रवाई करने को कहा। वहीं बीचला टोला फुलवरिया पहुंचे
जहां अरबिंद कुमार सिंह की बहाली अवैध बताते हुए बीईईओ को जाचोपरांत एफआईआर करने का निर्देश दिया। जबकि 25 जनवरी तक स्कूलों की जांच करने समेत कई निर्देश डीएसई ने दी। डीएसई ने बताया कि 83 नामांकित छात्रों के विरुद्ध 27 छात्र ही उपस्थित थे। शिक्षक पर समय से स्कूल नहीं आने का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया। शिक्षिका शबनम टोप्पो विशेषावकाश पर थीं। डीएसई ने बताया कि बीईईओ को जांच के आदेश दिए हैं। इस मौके पर बीपीओ मनोज तिवारी मुख्य रूप से मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment